बोकारोःपांच बार विधायक रहे झारखंड के पूर्व मंत्री समरेश सिंह का गुरुवार को निधन (Former minister Samaresh Singh passed away) हो गया. बोकारो के सेक्टर चार स्थित आवास में उन्होंने अंतिम सांस ली. समरेश सिंह के निधन की सूचना मिलते ही उनके आवास पर विधायकों और आमलोगों का आना शुरू हो गया, जो उनके अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे थे.
बोकारो में पूर्व मंत्री समरेश सिंह का निधन, विधायकों और आमलोगों की लगी भीड़ - Bokaro news
बोकारो में पूर्व मंत्री समरेश सिंह का निधन (Former minister Samaresh Singh passed away) हो गया है. उन्होंने सेक्टर चार स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. उनके निधन की सूचना मिलते ही विधायकों और आमलोग उनके अंतिम दर्शन को लेकर पहुंचने लगे.
समरेश सिंह की मृत्यु की सूचना मिलते ही जामताड़ा के विधायक डॉ इरफान अंसारी, बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो और बोकारो विधायक बिरंची नारायण उनके आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित की. विधायक इरफान ने कहा कि समरेश सिंह का जाना बोकारो के लिए नहीं, बल्कि राज्य की क्षति है. उन्होंने कहा कि समरेश सिंह जैसा ना कोई नेता हुआ है और ना आगे भविष्य में होगा. वे गरीब, कमजोर, दलित और वंचितों के नेता थे.
बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि समरेश सिंह मेरे लिए भगवान थे, जिन्हें हम पुजते थे. उन्होंने कहा कि उनका कर्ज कभी अदा नहीं कर पाएंगे. विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि समरेश सिंह सर्वमान्य नेता थे. बीजेपी में होने के बावजूद सभी पार्टी के नेता उन्हें सम्मान करते थे. इसकी वजह थी कि उनका व्यक्तित्व बहुत बड़ा था.