झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्व ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो ने बेरमो विधानसभा क्षेत्र का किया दौरा, कहा- मिल रहा अपार जनसमर्थन - पूर्व ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो की खबरें

पूर्व ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो ने बेरमो विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान कांग्रेस और भाजपा पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि दोनों ने यहां 25-30 सालों तक राज किया, लेकिन इसका लाभ यहां की जनता को आज तक नहीं मिला.

पूर्व ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो ने बेरमो विधानसभा क्षेत्र का किया दौड़ा
former-energy-minister-visited-bermo-assembly-constituency

By

Published : Oct 7, 2020, 9:22 AM IST

बोकारो: जिले के बेरमो विधानसभा का दर्जनों गांव ऐसा है, जो आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. कांग्रेस और भाजपा ने यहां 25-30 सालों तक राज किया, लेकिन इसका लाभ यहां की जनता को नहीं मिला. उक्त बातें पूर्व ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो ने अपने क्षेत्र में प्रचार के दौरान कही.

पूर्व ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो का बयान

बेरमो उपचुनाव की घोषणा होते ही अलग राजीतिक दलों के नेताओं का क्षेत्र में चहल-पहल तेज हो गया है. इस चुनाव में कई चहरे नए होंगे तो कई पुराने. सभी ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है. वहीं, झारखंड के प्रथम ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो ने भी ताल ठोककर बेरमो की उपचुनाव में कूद गए हैं.

ये भी पढ़ें-कचरे के ढेर पर तीर्थस्थल! बासुकीनाथ में नहीं है कचरा प्रबंधन की उचित व्यवस्था

पूर्व मंत्री ने कहा है कि बेरमो में जन्मभूमि होने के बावजूद उन्होंने कभी यहां से चुनाव नहीं लड़ा. सिर्फ डुमरी से ही अपना किस्मत आजमाया है. बेरमो के सभी दलों के नेताओं से अपना व्यक्तिगत संबंध बनाकर रखा है. उन्होंने कहा कि वह चुनाव हारे या जीते हो, लेकिन बेरमो और डुमरी के आमजनों से दूर नहीं रहे हैं.

झारखंड का किसी ने किया ख्याल

पूर्व मंत्री का यह भी कहना है कि झारखंड का ख्याल किसी ने नहीं किया है. आज भी यहां से लोग पलायन करने पर मजबूर हैं. बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है. पानी की भी समस्या हमेशा यहां रहती है. इन्हीं सब बातों को लेकर लोगों के बीच वो जनसंपर्क कर रहे हैं. वह जनता को भरोसा दिलाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details