बाबूलाल मरांडी, बीजेपी नेता बोकारो: रामगढ़ उपचुनाव में प्रचार के दौरान जाने के क्रम में झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी बोकारो के परिसदन में रूके थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि राज्य में पुलिस वसूली गैंग की तरह काम कर रही है. रांची के मांडर में पुलिस जुआ खेलने और ईंट भट्ठा संचालकों से पैसे वसूली करने का काम कर रही है. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में अराजकता की स्थिति है. राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. पुलिस वसूली गैंग की तरह काम कर रही है और सरकार भी इसमें पूरी तरह से शामिल है. इस प्रकार के काम करने वाले पुलिस वालों पर शिकायत के बाद भी कोई करवाई नहीं हो रही है.
ये भी पढे़ं-Ramgarh by-election: हेमंत सोरेन की राज में विकास कार्य ठपः पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी
धनबाद में अवैध कोयला तस्करी को लेकर उठाता रहूंगा आवाजःधनबाद में हो रहे अवैध कोयला तस्करी पर सांसद और विधायक के द्वारा सवाल नहीं उठाए जाने के मामले पर बाबूलाल ने कहा कि सभी लोग कोल माफिया या अन्य माफिया के मामले में लड़ाई नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा कि लेकिन मुझे कोई परहेज नहीं है. जो बात सांसद विधायक नहीं कर पाते हैं या प्रश्न नही उठाते हैं, उसे मैं उठाता हूं.इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में सरकार नाम की चीज ही नहीं है. आम जनता को भी अब समझ में आ गया है.
रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए की मजबूत स्थिति का किया दावाः उन्होंने कहा कि रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी की स्थिति मजबूत है. सीट पर जीत भी होगी. वहीं प्रेम प्रकाश की ट्रेनिंग रघुवर सरकार के कार्यकाल में होने के पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हो सकता है अच्छे कामों के लिए ट्रेनिंग दी जा रही हो, यह मुझे पता नहीं, लेकिन जब लोग फंसते हैं तो उलूल-जुलूल बातें जरूर करते हैं.