झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में 5 अपराधी गिरफ्तार, 7 मोटरसाइकिल बरामद - वाहन चेकिंग

बोकारो के थर्मल थाना पुलिस ने लूट के अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों ने कई क्षेत्रों में चोरी, डकैती और लूट की कई घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने उसके निशानदेही पर सात मोटरसाइकिल बरामद किया है.

five-criminals-arrested-in-bokaro
अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Feb 7, 2021, 9:06 PM IST

बोकारो: जिले के थर्मल थाना पुलिस ने चोरी, डकैती और लूट की कई घटना में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के निशानदेही पर लूटी गई सात मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

इसे भी पढे़ं: बोकारोः 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार, होटल से लोगों को बनाते थे निशाना

बोकारो थर्मल थाना के इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान शक‌ के आधार पर दो संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा, पूछताछ के दौरान दोनों ने बोकारो जिले के चार थाना क्षेत्रों में हुई चोरी, डकैती और लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के निशानदेही पर गिरोह के तीन अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है, साथ ही चोरी की सात मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है, पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ बेरमो, गोमिया, ललपनिया और बोकारो थर्मल थाना में लूट, चोरी और डकैती के कई मामले दर्ज हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details