बोकारो: जिले में कोल्ड ड्रिंक नहीं पीने को लेकर हुए विवाद में गोलीबारी की गई है. बाइकसवार अपराधी एक युवक के घर पर फायरिंग कर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गोली चलाने वाले युवकों की पहचान हो गई है. मामला बोकारो के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र का है.
यह भी पढ़ें:गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गों ने कपड़ा व्यवसायी के घर पर की फायरिंग, CCTV में कैद हुई वारदात
सेक्टर 12 के 12C आवास संख्या 1137 के बाहर बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की है. जानकारी के मुताबिक, आवास में रहने वाले मनीष की कोल्ड ड्रिंक नहीं पीने को लेकर तारकेश्वर सिंह नाम के व्यक्ति के साथ दो दिन पहले विवाद हुआ था.
घर से बाहर नहीं निकलने पर कर दी फायरिंग: आज देर शाम मनीष के घर के बाहर दो युवक बाइक पर सवार होकर आए और बाहर से मनीष को आवाज लगाई. जब मनीष बाहर नहीं निकला तो वे उसे जान से मारने की बात कह कर घर पर फायरिंग कर दी. उन्होंने दो गोली चलाई और चक्कर लगाकर मौके से फरार हो गए.
इसी दौरान जब मनीष की मां एक महिला को छोड़ने के लिए अपने घर से निकली तो पड़ोस के रहने वाले व्यक्ति ने मनीष की मां को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद इसकी सूचना सेक्टर 12 थाना पुलिस को दी गई. सेक्टर 12 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दो खोखा भी बरामद किया. वहीं फायरिंग की सूचना पर सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी.
मनीष ने नहीं पी थी कोल्ड ड्रिंक:डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि दो दिन पहले दोस्तों के बीच विवाद हुआ था. मनीष ने कोल्ड ड्रिंक नहीं पी थी. इसी को लेकर दोनो में विवाद हुआ था. इसी को लेकर फायरिंग किए जाने की सूचना है. फायरिंग करने वाले का नाम भी सामने आ चुका है. उसको गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.