बोकारोः बालीडीह बियाडा औद्योगिक क्षेत्र स्थित टिंबर में एक बार फिर से लकड़ी के ढेर में आगजनी की घटना सामने आई है. इस घटना में कितने का नुकसान हुआ है. यह तो अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं, आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 4 गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हुईं हैं.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः बंद दुकान से 19 किलो गांजा बरामद, दो लोगों पर दर्ज की गई प्राथमिकी
आग किस वजह से लगी है. यह बात अभी सामने नहीं आ पाई है, लेकिन मौके पर टिंबर में काम करने वाले मजदूर लकड़ी और पटरे को हटाने का काम कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक बोकारो टिंबर में प्लाई बनाने का काम किया जाता है. बुधवार की दोपहर के करीब वहां काम करने वाले मजदूरों ने लकड़ियों के बीच धुआं उठता देखा. देखते ही देखते लकड़ी में आग लग गई. मजदूरों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका, जिसके बाद इसकी सूचना दमकल विभाग की टीम को दी गई. मौके पर दमकल विभाग की 4 गाड़ियों ने पहुंचकर आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया. आग बुझाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा.
इससे पहले भी लगी थी आग
टिंबर के मालिक उमेश जैन ने बताया कि आग किस वजह से लगी है यह भी सामने नहीं आ पाई है. पानी की कमी होने के कारण आग बुझाने में काफी परेशानी हुई है. वहीं आग बुझाने आए दमकल कर्मी ने बताया कि 4 गाड़ियां मौके पर लगाई गईं. उन्होंने भी आग लगने की वजह की बात सामने नहीं आने की बात कही है. बता दें कि बोकारो टिंबर में इससे पूर्व भी इसी तरह से आग लग गई थी और काफी नुकसान भी हुआ था. अब यह जांच का विषय है, कि आखिर आग की वजह क्या है.