बोकारो: जिले के चंदनकियारी सियालजोरी थाना क्षेत्र स्थित इलेक्ट्रो स्टील वेदांता प्लांट में आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि वो प्लांट की चौथी मंजिल से भी ऊपर जा रही थी. काले धुएं से पूरा आसमान भर गया था.
बोकारो: इलेक्ट्रो स्टील वेदांता प्लांट के ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान - bokaro
बोकारो के इलेक्ट्रो स्टील वेदांता प्लांट में आग लग गई. जिसकी वजह से प्लांट को लाखों रुपए की क्षति हुई. हालांकि इसमें किसी की हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
वेदांता प्लांट के ट्रांसफार्मर में लगी आग
जानकारी के अनुसार ट्रांसफार्मर में आग लगी थी. जिसके बाद ट्रांसफार्मर के तेल के कारण आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया. फिलहाल आग से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
इस आग से प्लांट को लाखों रुपए की क्षति हुई है. लेकिन इसपर प्लांट का कोई आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया है. प्लांट के अधिकारियों द्वारा आग लगने की वजह भी नहीं बतायी जा रही है.
Last Updated : Mar 24, 2019, 3:32 PM IST