बोकारोःसेक्टर-12 थाना क्षेत्र के मनमोहन कोऑपरेटिव प्लॉट संख्या 310/A में गुरुवार रात करीब 2 बजे सामान रखे गोदाम में अचानक आग लग गई, जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था. घर मालिक और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया. लेकिन आग पर काबू पाया नहीं जा सका. इस अगलगी की घटना में करीब चार लाख रुपये के नुकसान की बात कही जा रही है.
बोकारो में गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जला - फायर ब्रिगेड की टीम
बोकारो के सेक्टर-12 थाना क्षेत्र के मनमोहन कोऑपरेटिव प्लॉट संख्या 310/A में गुरुवार रात करीब 2 बजे सामान रखे गोदाम में अचानक आग लग गई, जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था.
ये भी पढ़ें-The Burning Car: रांची में चल रही थी कार, अचानक लगी आग
घर में बने गोदाम में लेज, कुरकुरे, चॉकलेट और बिस्किट का स्टॉक रखा गया था. पीड़ित संजय कुमार वर्मा ने बताया कि उसकी दुकान रितूडीह में है. उन्होंने घर में ही गोदाम बना कर सामान को सुरक्षित रखा था. देर रात अचानक गोदाम में आग लग गई, जब तक घरवाले कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. लोगों ने अगल बगल की मोटर से पानी डालकर आग पर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए. सूचना देने के 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया. पीड़ित संजय कुमार वर्मा ने बताया कि इस अगलगी में लगभग चार लाख का नुकसान हुआ है. घर मालिक रो रो कर बुरा हाल है.