बोकारो:जिलेके हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 बी के आवास संख्या 975 में आग लग गई. आग उस वक्त लगी जब घर की महिला किचन में खाना बना रही थी इस दौरान गैस के पाइप में आग लग गई. जिसे देख महिला पूरी तरह से डर गई और पूरे परिवार के साथ घर से बाहर निकल गई. आग की लपटें पूरे घर में फैल गई. देखते ही देखते पूरा ब्लॉक खाली हो गया. लोगों को डर लग रहा था कि कहीं गैस सिलेंडर फट न जाए.
घटना के बाद आसपास के लोगों ने अग्निशमन विभाग और स्थानीय थाना को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंचकर फायरमैन की टीम ने आग पर काबू पाया. आग इतनी भयावह थी कि काबू पाने में लगभग 2 से 3 घंटे लग गए और 3 दमकल गाड़ियां को बुलानी पड़ी. कहीं गैस सिलेंडर फटता तो बड़ी घटना हो सकती थी.