झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में खाना बनाने के दौरान एक में लगी आग, लाखों के सामान जलकर राख - A house gas fire in Bokaro

बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 बी के आवास संख्या 975 में एक महिला अपने घर में खाना बना रही थी. इसी दौरान गैस पाइप में आग लग गई. इस घटना में 8 से 10 लाख के सामान का नुकसान बताया जा रहा है. काफी मशक्कत के बाद दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

Fire in a house in Bokaro
घर में लगी आग

By

Published : Aug 27, 2020, 3:57 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 8:50 PM IST

बोकारो:जिलेके हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 बी के आवास संख्या 975 में आग लग गई. आग उस वक्त लगी जब घर की महिला किचन में खाना बना रही थी इस दौरान गैस के पाइप में आग लग गई. जिसे देख महिला पूरी तरह से डर गई और पूरे परिवार के साथ घर से बाहर निकल गई. आग की लपटें पूरे घर में फैल गई. देखते ही देखते पूरा ब्लॉक खाली हो गया. लोगों को डर लग रहा था कि कहीं गैस सिलेंडर फट न जाए.

देखें पूरी खबर

घटना के बाद आसपास के लोगों ने अग्निशमन विभाग और स्थानीय थाना को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंचकर फायरमैन की टीम ने आग पर काबू पाया. आग इतनी भयावह थी कि काबू पाने में लगभग 2 से 3 घंटे लग गए और 3 दमकल गाड़ियां को बुलानी पड़ी. कहीं गैस सिलेंडर फटता तो बड़ी घटना हो सकती थी.

इसे भी पढे़ं:- बोकारो में जमीन विवाद में चली गोली, FIR दर्ज

घर के मालिक मोहम्मद इस्लामुद्दीन ने बताया कि मेरी पत्नी खाना बना रही थी इसी दौरान गैस के पाइप में आग लग गई, इस अगलगी में घर का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया और कुछ भी नहीं बचा है. उन्होंने बताया कि लगभग 8 से 10 लाख के सामान जलकर राख हो गई. वहीं फायरमैन एमपी पांडे ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा.

Last Updated : Aug 28, 2020, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details