झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में कोलियरी डीडी माइंस एरिया में जमीन के अंदर लगी आग, घरों को खाली करने का निर्देश - बोकारो कोलियरी डीडी माइंस के जमीन में लगी आग

बोकारो कोलियरी डीडी माइंस के जमीन के अंदर आग लगी हुई है. फायर एरिया से सटे हुए सात घरों को खाली करने का निर्देश दिया गया था लेकिन मुआवजा लेने के बाद भी वो जगह को खाली नहीं कर रहे हैं.

fire-caught-in-colliery-dd-mines-bokaro
राख

By

Published : Mar 26, 2021, 11:17 AM IST

बोकारो: बेरमो में सीसीएल के बोकारो एंड करगली प्रक्षेत्र अंतर्गत बोकारो कोलियरी डीडी माइंस के बगल में जमीन के अंदर आग लग गई. जिसके बाद स्थानीय प्रबंधन की ओर फायर ब्रिगेड को सूचना दी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जाता है कि फायर एरिया से सटे हुए सात घरों को उस जगह से खाली करने का निर्देश दिया गया था.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड में 30 मार्च तक पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द, त्योहारों को लेकर पुलिस मुख्यालय से जारी हुआ आदेश

सरकारी प्रावधान के अनुसार उन सात घरों को जो मुआवजा निर्धारित है. वह मुआवजा उन्हें दिए जाने के बावजूद लोग इस जगह को खाली नहीं कर रहे है. वहीं एक नए घर का निर्माण किया जा रहा है. जिसे अभी स्थानीय प्रबंधन ने रुकवा दिया है.

इस तरह सीसीएल के खाली पड़े स्थानों पर जबरन मकान और दुकान बनाए जा रहे हैं. जिस पर स्थानीय प्रबंधन ने कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इस मामले में प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक एम.के. राव ने कहा कि सुरक्षा को देखते हुए लोगों को यह स्थान खाली कर देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details