झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आईईएल बारूद कारखाना के पास दुकान में लगी आग, दमकल की टीम ने पाया काबू - fire broke out near IEL gunpowder factory

बोकारो में बारूद कारखाना आईईएल के पास दो दुकान में आग लग (fire broke out in shops) गयी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया नहीं तो कारखाना तक आग पहुंचने से कोई बड़ी अनहोनी हो सकती (fire broke out near IEL gunpowder factory) थी. फिलहाल आग लगने की वजह अब तक साफ नहीं हो पायी है.

fire in shop in Bokaro
fire in shop in Bokaro

By

Published : Oct 8, 2022, 1:53 PM IST

बोकारो: जिला के आईईएल थाना क्षेत्र अंतर्गत बारूद कारखाना गेट के पास बीती रात दो दुकान में आग लग (fire broke out near IEL gunpowder factory) गई. जिसके कारण दुकानों में रखे लाखों रुपए के सामान जलकर राख हो गए (Fire in Shop Damaged Goods Worth Lakhs in Bokaro). मौके पर फायरब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं आग किस कारण से लगी अभी इसका पता नहीं चल पाया है.


यह भी पढ़ें:Fire In Bokaro: सीसीएल स्वांग कोलियरी के वर्कशॉप के पास लगी आग, प्लांट को करोड़ों का नुकसान


दुकान के सामान जलकर खाक: आग की लपटें इतनी तेज थी कि अगर जल्द आग पर काबू नहीं पाया जाता तो पास की कई दुकान इसकी चपेट में आ (fire broke out in shops) जाते. इतना ही नहीं शायद आग की चिंगारी बारूद कारखाने तक भी जा सकती थी. इस संबंध में दुकानदार मनोज कुमार केवट और राजेंद्र चौरसिया ने बताया कि वो अपनी-अपनी दुकान रात में बंद कर घर चले गए थे. शनिवार लगभग सुबह 4 बजे उन्हें सूचना मिली कि उसकी दुकान में आग लग गई है. वो फौरन दुकान पर पहुंचे तो देखा कि पूरी दुकान मे आग लगी हुई है. इस कारण से दुकान में रखा सभी सामान जलकर खाक हो गए.

देखें वीडियो


दुकानदार राजेंद्र चौरसिया ने बताया कि उसका पान की गुमटी थी. जिसमें वह रोजमर्रा के सभी तरह के सामान जैसे साबुन, टूथ पेस्ट, टूथ ब्रश और अन्य जरूरत का सामान बेचा करता था. इस आग में लगभग सवा लाख रुपए का सामान था जो जलकर खाक हो गया है. मनोज कुमार केवट ने बताया कि उनकी सब्जी की दुकान थी. जहां 25 बोरा आलू, 20 बोरा प्याज सहित अदरक, लहसुन, मिर्च और हरी सब्जियां रखी हुई थी, जो खाक हो गई. उन्होंने बताया कि रविवार को आईईएल बाजार में बेचने के उद्देश्य सब्जी लाकर रखा था. आग लगने से उन्हें भारी नुकसान हुआ है.

मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया:घटना के संबंध में बताया गया कि ओरिका बारूद कंपनी के सुरक्षा गार्ड अमित कुमार ने देखा कि सामने दुकान पर आग की लपटें तेजी से जल रही (fire broke out in shops) हैं. उन्होंने तुरंत कंपनी के पेट्रोलिंग पार्टी और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही सुरक्षा गार्ड और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. आग पूरी तरह से दोनों दुकानों को अपने चपेट में ले चुकी थी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details