झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारोः इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर स्वाहा - बोकारो थर्मल युनिट सीआईएसएफ की दमकल टीम ने आग पर पाया काबू

बोकारो थर्मल डीवीसी सेंट्रल मार्केट के एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लग गई, जिसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. दमकल टीम की घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

fire breaks out an electronic shop in bokaro
इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग

By

Published : Apr 7, 2020, 8:59 AM IST

बोकारो:शहर में बीती रात एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लग गई, जिससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. लोगों का कहना है कि अभी गर्मी का प्रकोप पूरी तरह से आया भी नहीं है, लेकिन आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं.

जिले में पिछले 15 दिनों के अंदर 4 बड़ी आग लगने की घटनाएं हुई हैं. बता दें कि बोकारो थर्मल डीवीसी सेंट्रल मार्केट के एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लग गई. आग इतनी विकराल थी कि कुछ मिनटों में ही इसने पूरे दुकान को जलाकर खाक कर दिया.

ये भी पढ़ें- हेमंत सरकार के 100 दिन: कितने वादे हुए पूरे, कितने रह गए अधूरे, जानिए पूरी हकीकत

आग लगने की सूचना पाकर बोकारो थर्मल यूनिट सीआईएसएफ की दमकल टीम मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक आग ने दुकान में रखे टीवी और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामान को जलाकर खाक कर दिया था. दुकानदार मो. ताज का कहना है कि दुकान के अंदर पंखा, फ्रिज, टीवी जैसे कीमती सामान थे जो जलकर राख हो गए. आग लगने की वजह क्या है, इसका पता अभी नहीं लग पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details