बोकारोः छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है. जिसमें चार लोग जख्मी हुए हैं. ग्रुप बाजी कर लड़की छेड़ने का परिवार ने विरोध किया तो पहले बुधवार रात में मारपीट की. फिर गुरुवार शाम को तलवार से मारकर घायल किया कर दिया. घायल का बोकारो सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले को लेकर माराफारी थाना की पुलिस जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ें- रांची में थम नहीं रहा महिलाओं के खिलाफ अपराध, छेड़खानी का विरोध करने कर पर मारपीट और फाड़े कपड़े
बोकारो में लड़की के साथ छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है. जानकारी के मुताबिक टेंपो चालक विजय प्रसाद ठाकुर झोपड़ी कॉलोनी के रहने वाले हैं. बुधवार शाम विजय प्रसाद ठाकुर और उसके परिवार वालों ने झोपड़ी कॉलोनी के ही रहने वाले अनिल सिंह के बेटों को ग्रुप बाजी कर लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का विरोध किया था. इस विरोध का खामियाजा उन लोगों को बुधवार रात में ही भुगतना पड़ा. क्योंकि रात को अनिल सिंह और उसके बेटों ने मिलकर छेड़खानी का विरोध करने वालों की जमकर पिटाई की थी. गुरुवार सुबह तक मामला पूरी तरह से खत्म हो गया था. लेकिन गुरुवार शाम को अनिल सिंह और उसके बेटों ने घर में घुसकर दोबारा विजय प्रसाद ठाकुर, उसकी पत्नी और एक अन्य व्यक्ति की पिटाई करते हुए तलवार से हमला कर दिया. जिसमें पति पूरी तरह से लहूलुहान हो गया है. इस दौरान महिला के साथ मारपीट करते हुए उसको बाल पकड़कर जमीन में पटक दिया. इस घटना में जख्मी हो गए हैं.
इस घटना में दूसरे पक्ष का भी एक व्यक्ति घायल हुआ है. सभी का इलाज बोकारो सदर अस्पताल में चल रहा है. छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना को लेकर माराफारी थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों का फर्द बयान भी ले रही है. घटना जिस तरह से हुई है इससे कहा जा सकता है कि लड़की से छेड़खानी का विरोध करना इस परिवार को महंगा पड़ गया है. अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले को किस तरह से जांच करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई करती है.