बोकारोः जिले के सेक्टर-6 थाना अंतर्गत बीती रात गाय की बिक्री के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष की ओर से 3 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं, घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.
गाय खरीदने के दौरान मारपीट
सेक्टर-1 आयर खटाल से कुछ व्यापारी सेक्टर-6 कामधेनु खटाल गाय खरीदने के लिए गए थे. गाय खरीदने के बाद उसे को बिहार ले जाना था, लेकिन जब गाय लोड करने के पहले ही कुछ लोग वहां पर पहुंचकर उन लोगों से रंगदारी मांगने लगे. व्यापारियों के मना करने पर दूसरे पक्ष ने मारपीट शुरू कर दी, जिसमें 3 लोग घायल हो गए. वहीं, एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.