बोकारोः जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के पास 30 जुलाई को एक मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. इस मारपीट में घर की महिलाओं को भी नहीं बख्सा गया. यह सारी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. मामले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी. लेकिन पुलिस की ओर से कार्रवाई ना होने पर रविवार को पीड़ित पक्ष ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. मामले में दूसरे पक्ष की तरफ से भी पहले पक्ष के आठ लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है.
क्या था पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे फाटक के पास रहने वाले अजय विश्वकर्मा ने बालीडीह एनएच-32 पर स्थित पेट्रोल पंप के पास एक दुकान रामजी गोस्वामी से सिगरेट और पेट्रोल की मांग की. दुकानदार की ओर से पैसे की मांग की गई तो अजय ने सिगरेट का पैसा देने और बाकी पैसा बाद में देने की बात कही. इसपर दुकानदार ने सामान देने से मना कर दिया. इसके बाद अजय ने पांच सौ का नोट निकालकर दुकानदार को दिया. दुकानदार ने सामान देने से मना कर दिया. इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. मामले को वहां के लोगों ने सुलझा कर अजय को घर भेज दिया.