झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Bokaro News: बच्चे के तालाब में डूबने की आशंका, पुलिस कर रही है तलाश - बोकारो न्यूज

बोकारो में हादसा हुआ है. चंद्रपुरा थाना क्षेत्र में एक बच्चे के तालाब में डूबने की आशंका है. इसको लेकर पुलिस गोताखोरों की मदद से तालाब में बच्चे की तलाश कर रही है.

Fear of child drowning in pond in Bokaro
डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 16, 2023, 8:16 AM IST

Updated : Jul 16, 2023, 8:13 PM IST

देखें वीडियो

बोकारोः शहर में शनिवार को उस वक्त सनसनी फैल गयी, जब एक बच्चे के डूबने की आशंका परिजनों और लोगों के द्वारा की गयी. देखते ही देखते तालाब के पास भीड़ जमा हो गयी और पुलिस की मदद से उसकी तलाश शुरू हो गया. लेकिन लगभग 24 घंटे बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया है.

इसे भी पढ़ें- Lohardaga News: घर से स्कूल के लिए निकला बालक कई घंटे से था लापता, ऐसी हालत में मिली लाश

शहर में आठ वर्षीय बच्चा यश के तालाब में डूबने की खबर पर परिजन परेशान हैं. ये मामला चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के स्टेशन शिव मंदिर इलाके का है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शनिवार को प्रेम नगर पहाड़ी कॉलोनी के तीन बच्चे तालाब में नहाने के लिए गये थे. उनमें से एक बच्चा यश के डूबने की आशंका पर स्थानीय लोगों द्वारा उसकी खोजबीन की जा रही है. लेकिन अब तक तालाब से बच्चे को बरामद नहीं किया जा सका है.

इस घटना को लेकर पुलिस को सूचना देने के बाद गोताखोरों की मदद से पुलिस की टीम छानबीन में जुटी हुई है. इस दौरान आसपास के सीसीटीवी कैमरे की भी जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज में बच्चा इधर उधर भागता दिख रहा है लेकिन तालाब में डूबने की तस्वीर नहीं दिखाई दे रही है. यश के एक साथी का कहना है कि वो उनके साथ था फिर वो दूसरे किनारे पर चला गया और वो लोग उसके दूसरी छोर पर नहाने लग गए, उसके बाद वो कहीं नजर नहीं आया.

इस घटना को लेकर आम लोगों में भी आक्रोश है, उनका कहना था कि गरीब का बच्चा डूबा है तो कोई विशेष ध्यान नहीं दे रहा है. इधर बच्चे को मां का हाल बेहाल हो चुका है. इस दौरान स्थानीय प्रमुख चांदनी परवीन, जिप सदस्या नीतू सिंह, मुखिया अनुग्रह नारायण सिंह, उप मुखिया रविंद्र यादव समेत काफी संख्या में लोग तालाब के किनारे डेरा जमाए हुए हैं.

Last Updated : Jul 16, 2023, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details