झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नकली पुलिस अधिकारी रंगे-हाथों गिरफ्तार, वर्दी का रौब दिखाकर करता था ठगी - बोकारो में लोगों से ठगी

खुद को पुलिस अधिकारी बताकर ठगी करने वाले शख्स को बोकारो की चास पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को पुलिस अधिकारी बताकर मामला रफा-दफा करने के नाम पर लोगों से मोटी रकम ऐंठता था.

fake-police-officer-arrested-red-handed-in-bokaro
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 25, 2021, 6:11 PM IST

बोकारोः चास पुलिस ने लोगों से ठगी कर पैसे वसूलने वाले फर्जी पुलिस अधिकारी को पैसे लेते रंगे हाथों गिरफ्तार की है. गिरफ्तार आरोपी के बारे में चास पुलिस ने बताया कि यह ठग थाना में आने वाले शिकायतकर्ता से अपने आपको पुलिस अधिकारी बताकर मामले को रफा-दफा करने और मैनेज करने के एवज में लोगों से रुपए की ठगी करता था.

जानकारी देते इंस्पेक्टर

इसे भी पढ़ें- बोकारो में CSR के तहत 100 बेड के टेंट अस्पताल का निर्माण, सभी सुविधाओं से होगा लैस

चास पुलिस ने बताया कि इसकी लगातार हमें शिकायत मिल रही थी. इसी के मद्देनजर ठग ने एक व्यक्ति से 30 हजार रुपया लिया और 5 हजार रुपया मांगा. जिसे लेते हुए आरोपी को रंगे-हाथों गिरफ्तार किया गया. आरोपी का नाम मोहम्मद असलम खान है, यह पूर्व में भी जेल जा चुका है. आरोपी चतरा, रांची, रघुनाथपुर और जामताड़ा जेल में भी रह चुका है. लगभग साढ़े तीन वर्ष जेल की सजा काटकर 2 महीने पहले बाहर आय और इस इलाके में सक्रिय था.

कर चुका है तीन शादी
यह आरोपी मूल रूप से बिहार के गया जिला का रहने वाला है. वर्तमान में यह धनबाद के वासेपुर में घर बनाकर रह रहा था. पूछताछ में पता चला कि यह आरोपी तीन शादियां रचा चुका है. दो मुस्लिम महिला है, एक आदिवासी महिला, जो पेटरवार की रहने वाली है. उसको झांसे में लेकर अपने-आपको आदिवासी बताकर, वह अपना नाम राज सोरेन बताकर शादी की है. यह ठग काफी शातिर है और कई ठगी के कारनामों को अंजाम दे चुका है, जिसे अब सीधा जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details