बोकारोः चास पुलिस ने लोगों से ठगी कर पैसे वसूलने वाले फर्जी पुलिस अधिकारी को पैसे लेते रंगे हाथों गिरफ्तार की है. गिरफ्तार आरोपी के बारे में चास पुलिस ने बताया कि यह ठग थाना में आने वाले शिकायतकर्ता से अपने आपको पुलिस अधिकारी बताकर मामले को रफा-दफा करने और मैनेज करने के एवज में लोगों से रुपए की ठगी करता था.
इसे भी पढ़ें- बोकारो में CSR के तहत 100 बेड के टेंट अस्पताल का निर्माण, सभी सुविधाओं से होगा लैस
चास पुलिस ने बताया कि इसकी लगातार हमें शिकायत मिल रही थी. इसी के मद्देनजर ठग ने एक व्यक्ति से 30 हजार रुपया लिया और 5 हजार रुपया मांगा. जिसे लेते हुए आरोपी को रंगे-हाथों गिरफ्तार किया गया. आरोपी का नाम मोहम्मद असलम खान है, यह पूर्व में भी जेल जा चुका है. आरोपी चतरा, रांची, रघुनाथपुर और जामताड़ा जेल में भी रह चुका है. लगभग साढ़े तीन वर्ष जेल की सजा काटकर 2 महीने पहले बाहर आय और इस इलाके में सक्रिय था.
कर चुका है तीन शादी
यह आरोपी मूल रूप से बिहार के गया जिला का रहने वाला है. वर्तमान में यह धनबाद के वासेपुर में घर बनाकर रह रहा था. पूछताछ में पता चला कि यह आरोपी तीन शादियां रचा चुका है. दो मुस्लिम महिला है, एक आदिवासी महिला, जो पेटरवार की रहने वाली है. उसको झांसे में लेकर अपने-आपको आदिवासी बताकर, वह अपना नाम राज सोरेन बताकर शादी की है. यह ठग काफी शातिर है और कई ठगी के कारनामों को अंजाम दे चुका है, जिसे अब सीधा जेल भेजा जा रहा है.