झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो: दो मालगाड़ी में आमने-सामने की टक्कर, DRM ने दिए जांच के आदेश

देश में आए दिन रेल हादसे होते रहते हैं. सरकार द्वारा इसपर लगाम लगाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बोकारो में दो मालगाड़ी आमने-सामने टकरा गई, गनीमत ये रही कि घटना में किसी का कोई नुकसान नहीं हुआ.

JMM targets on BJP in ranchi JMM ने बीजेपी के दावों पर उठाये सवाल, कहा- झूठ के पुलिंदे पर गिना रहे हैं उपलब्धि समरी- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दावों पर जेएमएम के केंद्रीय महासचिव ने कई सवाल खड़े किये हैं. सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सिर्फ झूठ का पुलिंदा बांधने का काम करती है. Ranchi JMM, JP Nadda in Ranchi, Supriyo Bhattacharya, JMM target on BJP, Etv BHARAT news, etv jharkhand news, ranchi news, रांची जेएमएम, जेएमएम पर बीजेपी का निशाना, रांची में जेपी नड्डा, सुप्रियो भट्टाचार्य , ईटीवी भारत न्यूज, ईटीवी झारखंड न्यूज, रांची न्यूज रांची: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आए थे. सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा यूएनडीपी के आंकड़े के अनुसार बताई गई उपलब्धि को झूठा बताया. जेएमएम के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा यूएनडीपी के आंकड़ों के अनुसार बताए गए जो 27 करोड़ लोगों की जीवन शैली में सुधार के आंकड़े दिए थे. वह आंकड़े 2006 से 2016 तक के हैं. इस दौरान बीजेपी का मात्र 2 साल का कार्यकाल रहा है, लेकिन इसके बावजूद बीजेपी ने झूठ के पुलिंदे बांधते हुए यूपीए की उपलब्धि को अपनी उपलब्धि बता दी, जो भारतीय जनता पार्टी के झूठ की राजनीति को दर्शाती है. वहीं, उन्होंने आयुष्मान भारत योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिला के टाटा मेमोरियल अस्पताल में अभी तक आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के सभी बड़े प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान भारत का लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है. जो निश्चित रूप से आयुष्मान भारत योजना का मजाक उड़ाता है, लेकिन राज्य सरकार और केंद्र सरकार झूठ के सहारे इसे अपनी उपलब्धि बता रही है. जेपी नड्डा के द्वारा निर्धारित 65 सीटों पर जीत के लक्ष्य पर कटाक्ष करते हुए जेएमएम के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि यह उनका सपना है और सपना देखने का अधिकार सभी को है, लेकिन आने वाले चुनाव में राज्य की जनता उन्हें बताएगी कि हकीकत और सपने में क्या फर्क है.

By

Published : Jul 14, 2019, 9:09 PM IST

बोकारो: जिले के एम्पटी यार्ड में दो मालगाड़ी की आपस में टक्कर हो गई. जिसमें 14 डिब्बे बेपटरी हो गए. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. घटना की जानकारी मिलने के बाद आद्रा डिवीजन के डीआरएम मौके पर पहुंचे और जांच के आदेश दिये.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें:-माइनिंग काम शुरू कराने पहुंचे सीसीएल अधिकारी, ग्रामीणों ने लौटाया
घटना के बारे में DRM नवीन कुमार ने बताया कि लोको की गति तेज होने की वजह से ये हादसा हुआ है. हादसे में कितने का नुकसान हुआ है इसके बारे में जांच के बाद बताया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details