झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारोः पटाखा गोदाम में विस्फोट,दो मजदूर गंभीर - बोकारो में पटाखा गोदाम में विस्फोट

चास बाजार समिति के गोदाम में विस्फोट होने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों का उपचार जारी है. गोदाम पटाखों का बताया जा रहा है. पुलिस ने सभी गोदामों में रखे माल को जब्त करते हुए सील कर दिया है. घटना के बाद पूरे बाजार समिति में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पुलिस इस अवैध गोदाम के मालिक की तलाश कर रही है.

विस्फोट में 2 घायल
विस्फोट में 2 घायल

By

Published : Aug 13, 2020, 4:10 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 6:56 PM IST

बोकारोः जिले के चास थाना अंतर्गत पटाखे के गोदाम में विस्फोट की घटना सामने आई है. इस हादसे में 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों के नाम बड़ेलाल यादव व विजय शर्मा हैं. मजदूर गोदाम से पटाखों को गाड़ी में लोड कर रहे थे इस बीच यह घटना हुई. दोनों मजदूरों को चास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंच गई. फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है.

पटाखा गोदाम में विस्फोट.

चास कृषि बाजार समिति में अवैध रूप से रखे गए पटाखे के गोदाम में जोरदार विस्फोट हो जाने से वहां काम कर रहे 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना में गोदाम पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

मौके पर पहुंची चास पुलिस ने एसडीओ के निर्देश पर सभी गोदामों में रखे माल को जप्त करते हुए सील कर दिया है. घटना के बाद पूरे बाजार समिति में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस घटना के बाद पुलिस इस अवैध गोदाम के मालिक की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ेंःरांचीः खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी, पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी में उलझी

जानकारी के मुताबिक दिन के करीब एक बजे बाजार समिति के दुकानों में जोरदार धमाका हुआ. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने चास थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वह काम कर रहे मजदूर को घायल अवस्था में चास के निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां बड़े लाल यादव की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, वहीं विजय शर्मा को भी गंभीर चोट आई है.

इस घटना के बाद थाना प्रभारी ने घटनास्थल पहुंचकर इसकी सूचना एसडीओ शशि प्रकाश सिंह को दी. शशि प्रकाश सिंह ने सभी दुकानों का ताला तोड़कर उसमें रखे रखे विस्फोटक को सील कर दिया है. जानकारी के मुताबिक किसी व्यापारी द्वारा बाजार समिति के दुकानों में अवैध तरीके से पटाका रखा गया था और इसी को उतारने के क्रम में यह हादसा हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Aug 13, 2020, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details