झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारोः पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त छापेमारी में अवैध शराब की सैकड़ों बोतल जब्त - Excise department raid in bokaro

बोकारो जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग और स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर अवैध अंग्रजी शराब की खाली बोतलें और बड़े-बड़े जार बरामद किया है. हालांकि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

production department raid in bokaro, बोकारो में  उत्पाद विभाग की छापेमारी
छापेमारी करने पहुंची पुलिस

By

Published : Aug 29, 2020, 5:15 PM IST

बोकारोः जिले के बेरमो के गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक पक्के छत के मकान में उत्पाद विभाग और स्थानीय थाना प्रभारी पंकज कच्छप ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अवैध इंग्लिश वाइन की खाली बोतलें और बड़े-बड़े जार बरामद किए. हालांकि जिस घर मे बोतलें और जार बरामद हुई हैं, वहां किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई.

और पढ़ें-कांग्रेस सांसद वसंतकुमार का कोरोना से निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख

इस संबंध में चंद्रपुरा थाना प्रभारी नूतन मोदी ने कहा कि उनके थाना क्षेत्र में दो सौ बड़े जार में कच्चा स्प्रिट पकड़ा गया है, जिससे वाहन चालक और उप चालक को पूछने पर उन्होंने जरीडीह बाजार के सोता टांड लाया और उस जगह का पता चला. उत्पाद विभाग ने जरीडीह बाजार के एक दो और घरों पर छापेमारी की गई पर हाथ कुछ भीं नही लग पाया. जिस मकान से अवैध इंग्लिश शराब की बोतलें और जार बरामद हुई है उसका मालिक सूरज साव बताया जा रहा है. गांधीनगर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि खेत में बने इस मकान का ज्यादा दिन नहीं हो रहा है. लगभग दो वर्ष ही पहले यह मकान को बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details