बोकारोः बेरमो में लंबे समय से कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के मद्देनजर सभी स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों को पूरी तरह बंद कर दिया गया था मगर छात्र छात्राओं के भविष्य को देखते हुए आखिरकार सरकार व विश्वविद्यालय ने परीक्षा करवाने का निर्णय लिया जिसके लिए कई सख्त गाइडलाइन जारी की गई.
यह जोखिम विधार्थियों के भविष्य को ध्यान में रख कर उठाना पड़ा है. बीए, बीएससी व बीकॉम परीक्षा के पहले दिन बेरमो के केबी कॉलेज को भी परीक्षा केंद्र के रूप में चयनित किया गया है. सोमवार को केबी कॉलेज में खूब गहमागहमी देखने को मिली. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ए के माजि स्वयं सुरक्षा की कमान संभालते नजर आए.
कॉलेज के तमाम प्रोफेसर के अलावा महाविद्यालय के सभी कर्मी व कर्मचारी भी सहयोग करते नजर आये. कॉलेज के बाहर मुख्यद्वार पर ही सभी विधार्थियों को क्रम बंध करने के लिए लिए अनेको गोले बनाये गये थे और कॉलेज गेट के प्रवेश के समय सभी की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ सभी विधार्थियों को मास्क व ग्लब्स की सख्ती से जांच की गई.