झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो के महाविद्यालयों में परीक्षा आरंभ, कोरोना गाइडलाइन का बखूबी हो रहा पालन - कोरोना गाइडलाइन के बीच परीक्षा आरंभ

बोकारो के बेरमो में बीए, बीएससी व बीकॉम परीक्षा प्रांरभ हुई. केबी कॉलेज में खूब गहमागहमी देखने को मिली. तमाम गाइडलाइनों के साथ परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई.

परीक्षा
परीक्षा

By

Published : Sep 28, 2020, 7:43 PM IST

बोकारोः बेरमो में लंबे समय से कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के मद्देनजर सभी स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों को पूरी तरह बंद कर दिया गया था मगर छात्र छात्राओं के भविष्य को देखते हुए आखिरकार सरकार व विश्वविद्यालय ने परीक्षा करवाने का निर्णय लिया जिसके लिए कई सख्त गाइडलाइन जारी की गई.

यह जोखिम विधार्थियों के भविष्य को ध्यान में रख कर उठाना पड़ा है. बीए, बीएससी व बीकॉम परीक्षा के पहले दिन बेरमो के केबी कॉलेज को भी परीक्षा केंद्र के रूप में चयनित किया गया है. सोमवार को केबी कॉलेज में खूब गहमागहमी देखने को मिली. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ए के माजि स्वयं सुरक्षा की कमान संभालते नजर आए.

कॉलेज के तमाम प्रोफेसर के अलावा महाविद्यालय के सभी कर्मी व कर्मचारी भी सहयोग करते नजर आये. कॉलेज के बाहर मुख्यद्वार पर ही सभी विधार्थियों को क्रम बंध करने के लिए लिए अनेको गोले बनाये गये थे और कॉलेज गेट के प्रवेश के समय सभी की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ सभी विधार्थियों को मास्क व ग्लब्स की सख्ती से जांच की गई.

यह भी पढ़ेंःसोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू हुई RU की बीएड और पीजी की परीक्षाएं, हो रहा है covid-19 गाइडलाइन का पालन

उपरोक्त सारी प्रक्रियाओं से गुजारने के बाद सेनेटाइज किए गए कमरों में उन्होने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा बैठाया गया, जबकि परीक्षा सुचारू रूप से संपंन्न करवाने वाले प्रोफेसरों व कर्मचारियों को फुल फेस मास्क और हाथों में दास्ताने दिए गए थे.

कुल मिलाकर इस वर्ष का परीक्षा विद्यार्थियों को शायद जीवन भर याद रहे कि किस स्थित व परिस्थिति में उन्होने अपने डिग्री हासिल की. बहरहाल यूनिवर्सिटी के आदेशानुसार सोमवार को केबी कॉलेज बेरमो में तमाम गाइडलाइनों का पालन करते हुए परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details