बोकरो: जिले के गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला के गर्दन पर उसके तलाक शुदा पति ने ब्लेड से वार कर जानलेवा हमला कर दिया. युवती की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बोकारो रेफर किया गया है.
घायल युवती की बहन का बयान वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब महिला एक रेस्टोरेंट में अपना काम कर रही थी. मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई कर दी. बात बिगड़ता देख रेस्टोरेंट के मालिक ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच कर रही है.
इस संबंध में गोमिया थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि घटनास्थल से जानलेवा हमले में इस्तेमाल हुए ब्लेड को बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार युवक खुद को घायल महिला का पति बता रहा है.
ये भी पढ़ें-http://झूम के बरसे बदरा, खेतों में उतरे विधायक, सोशल मीडिया में वायरल
वहीं, लड़की की बहन ने बताया कि मो. सरफराज घायल युवती से तलाक ले चुका है. वे दोनों बहन होटल में काम कर अपनी जीविका चलाते हैं. उसने बताया कि काम करने के दौरान उसकी बहन को आरोपी सरफराज ने पीछे से पकड़कर तेज धारदार ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया.