बोकारो:जिले के गोमिया विधानसभा सीट से ताल ठोक रहे आजसू प्रत्याशी सह पार्टी के केंद्रीय महासचिव डॉक्टर लंबोदर महतो ने ईटीवी भारत से बातचीत की. जिसमें उन्होंने अपनी रणनीति के बारे में बताया, साथ ही उन्होंने जीत का भी दावा किया.
आजसू प्रत्याशी से खास बातचीत लंबोदर महतो ने कहा है कि उन्हें मैदान में जनता ने उतारा है, इसलिए उनकी जीत तय है. आजसू प्रत्याशी ने कहा कि बिना विधायक बने उन्होंने गोमिया के विकास के लिए जो काम किए हैं, वो किसी ने नहीं किया है. लंबोदर महतो ने बताया कि घर-घर नल से पानी पहुंचाने का काम उन्होंने किया है, तो वहीं महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए उन्हें रोजगार से जोड़ने का भी उन्होंने दावा किया है. उन्होंने कहा कि आज भी गोमिया विधानसभा के चुट्टे गांव तक विकास नहीं पहुंच पाया है, चुट्टे जैसे दर्जनों ऐसे गांव हैं जहां तक अभी सरकार के किसी योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पाया है.
इसे भी पढ़ें:-बोकारो में CM ने जनसभा को किया संबोधित, कहा- वोट मजबूत सरकार को दे ना कि मजबूर सरकार को
विकास करने का दावा
डॉक्टर लंबोदर महतो ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि चुनाव जीतने के बाद वह गोमिया से पलायन की समस्या को दूर करेंगे. उन्होंने कहा कि आज गोमिया के युवा रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों और दूसरे देशों में जा रहे हैं, जहां से उनका शव वापस लौट रहा है. डॉक्टर लंबोदर महतो ने कहा कि अगर वह विधायक बनते हैं तो, यहां के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए काम करेंगे, साथ ही तेनुघाट को जिला और चतरो चट्टी जैसे पंचायत को प्रखंड का दर्जा दिलाने की मांग को पूरा करेंगे.
इसे भी पढ़ें:-बोकारो में आजसू के केंद्रीय महासचिव डॉ. लंबोदर महतो ने किया नामांकन, तेनुघाट को जिला बनवाने का किया वादा
गोमिया में मुकाबला हो सकता है त्रिकोणीय
गोमिया विधानसभा सीट से डॉक्टर लंबोदर महतो के खिलाफ मैदान में जहां एक ओर जेएमएम से बबीता देवी हैं, तो वहीं तीन बार विधायक रहे निर्दलीय प्रत्याशी माधव लाल सिंह ताल ठोक रहे हैं. पिछले चुनाव में माधव लाल सिंह बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन इस बार माधव लाल सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले उपचुनाव में डॉक्टर लंबोदर महतो महज 12 सौ मतों से चुनाव हारे, लेकिन इस बार भी यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है.