बोकारो:चास प्रखंड के सोनाबाद गांव के एक किसान पर मौसम की भारी मार पड़ी है. बेमौसम बारिश उस पर कहर बनकर टूटी है. किसान खेती के पैसे से अपनी बेटी को यूपीएससी (UPSC) की तैयारी करवाना चाहता था, लेकिन मौसम की मार ने उसके उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. इसके बाद पूरे परिवार की उम्मीद टूट सी गई है. एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग करने वाले इस किसान ने डेढ़ एकड़ भूमि में तरबूज की खेती की, लेकिन मौसम के बेरुखी से किसान सड़क पर आ गया है.
ये भी पढ़ें-नुकसानः किसानों ने तरबूज की फसल पर चलाया ट्रैक्टर, सरकार से मुआवजे की मांग
किसान को हुई भारी क्षति
इंजीनियरिंग करने के बाद जब उसे सरकारी नौकरी नहीं मिली तो हौसले के पंख के सहारे सब्जी के खेती करने की ठान ली. इसी के सहारे किसान राजकिशोर महतो ने लोगों से उधार लेकर डेढ़ एकड़ भूमि में तरबूज लगाया. जिस पर उसने 1.20 लाख रुपए खर्च किया लेकिन आंधी और तूफान ने तरबूज को अपने आगोश में ले लिया.
खेत में ही उसकी तैयार फसल सड़ गई, जिससे उसे लगभग 4 लाख रुपए का नुकसान हो गया. किसान कई अरमानों को अपने दिलो में दफन कर हताश होकर घर में बैठ गया है. किसान राजकिशोर ने बताया कि पूरे परिवार को हायर एजुकेशन देना चाहता है, यदि उसका फसल बाजार में बिकती तो आईएएस का ख्वाब देख रही अपनी बेटी निहारिका को तैयारी के लिए बाहर भेजता लेकिन सपने चकनाचूर हो गए.