झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में हाथियों ने मचाया उत्पात, वन विभाग ने ग्रामीणों के सहयोग से झुंड को खदेड़ा - Elephant herd in Bokaro

बोकारो के पुरना पानी गांव में हाथियों के झुंड ने कई एकड़ में लगे फसलों को बर्बाद कर दिया. इस झुंड ने दो घरों को भी तोड़ दिया. मामले की सूचना वन विभाग को दी गई, जिसके बाद वन विभाग के कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से हाथियों के झुंड को गांव से बाहर खदेड़ा.

Elephants created a furore in Bokaro
हाथियों का उत्पात

By

Published : Sep 4, 2020, 8:52 PM IST

बोकारो: जिला के झुमरा पहाड़ के तलहटी स्थित पुरना पानी गांव में हाथियों के झुंड ने कई एकड़ में लगे फसलों को बर्बाद कर दिया. हाथियों ने दो घर सहित आंगनबाड़ी केंद्र का दरवाजा और खिड़की को तोड़ दी, जिससे ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से हाथियों के झुंड को गांव से बाहर खदेड़ा.

देखें पूरा वीडियो


वन विभाग के कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग और पटाखा जलाकर हाथियों को गांव से बाहर जंगलों में भगा दिया है. हाथियों का झुंड झूमरा पहाड़ के तलहटी में बसे गांवों में बार-बार पहुंचकर किसानों के फसल और घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. मुखिया प्रतिनिधि आनंद सागर ने बताया कि एक सप्ताह से हाथियों का झुंड ने क्षेत्र के अलग अलग गांव में तांडव मचाया है, वन विभाग को जानकारी दिए चार दिन हो गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी.

इसे भी पढे़ं:- बोकारोः बंद घर में चोरों ने किया हाथ साफ, 5 लाख का सामान उड़ा ले गए

वहीं, पीड़ित तीलेश्वर महतो ने कहा कि करीब 22 हाथियों का दल गांव में घुसकर उत्पात मचा रहे थे, घर तोड़कर धान और महुआ खा गया है, डेगलाल महतो के घर को भी हाथियों ने अपना शिकार बनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details