बोकारो:जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र की चांदो पंचायत में जंगली हाथी ने रविवार की रात जमकर आतंक मचाया. इस दौरान गजराज ने ठडघटिया टोला के एक युवक को कुचल कर मार डाला. मृत युवक की पहचान ठडघटिया टोला निवासी बिजेंद्र मांझी उर्फ बाबूचंद (32) के रूप में की गई है. बताया जाता है कि रविवार देर शाम मजदूरी करने के बाद बिजेंद्र अंधेरे में जंगल के रास्ते अपने घर लौट रहा था. उसे हाथी के बारे में कुछ पता नहीं था. रास्ते में अचानक उसका सामना जंगली हाथी से हो गया. इससे पहले वह भाग पाता कि एक हाथी ने उसे अपने सूंढ़ से उठा कर पटक दिया और कुचल कर मार डाला. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों और आसपास के ग्रामीणों में दहशत है.
Elephant Menace In Bokaro: बोकारो के पेटरवार में हाथी ने युवक को कुचल कर मार डाला, ग्रामीणों में दहशत
बोकारो के ग्रामीण इलाकों में पिछले तीन माह से हाथियों का आतंक जारी है. जंगली हाथियों के झुंड ने पेटरवार के चांदो पंचायत निवासी एक युवक को कुचल कर मार दिया है. घटना के बाद लोगों में दहशत है. इसके पूर्व भी हाथियों ने क्षेत्र में काफी नुकसान पहुंचाया है.
तीन माह से क्षेत्र में है हाथियों का आतंकः बताते चलें कि शनिवार की रात भी हाथियों के झुंड ने क्षेत्र में उत्पात मचाया था. फिलहाल हाथियों का झुंड पास के पेटरवार जंगल में ही विचरण कर रहा है. तीन महीने में गोमिया, पेटरवार और कसमार में हाथियों ने काफी उत्पात मचाया है. गोमिया प्रखंड के कंडेर में हाथियों ने कृषि फॉर्म हाउस को तहस-नहस कर दिया था. साथ ही झिरकी गांव में हमला कर एक अधेड़ को जख्मी कर दिया था. वहीं कसमार में हाथियों का वीडियो बना रहे युवक को कुचल कर जख्मी कर दिया था.
प्रशासन ने पीड़ित परिवार को मुआवजा के रूप में 50 हजार रुपए दियाः वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पेटरवार बीडीओ शैलेंद्र चौरसिया, थाना प्रभारी विनय कुमार, रेंजर अरुण कुमार, भगवान दास हेंब्रम घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिले. उन्होंने पीड़ित परिवार को मुवावजा के रूप में 50 हजार रुपए मृतक की पत्नी को दिया है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों में काफी दहशत है.