झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईडी नोटिस को प्रेम पत्र बताने पर भड़के शिक्षा मंत्री, कहा- ईडी नोटिस देगा कि लव लेटर देगा - बीजेपी विधायक बिरंची नारायण

सीएम हेमंत सोरेन को ईडी के नोटिस को लेकर बयानबाजी तेज है. इस नोटिस को बीजेपी ने लव लेटर बताया (bjp statement over ed notice to cm hemant soren) है. बोकारो से बीजेपी विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि सीएम को ईडी का लव लेटर मिला. बीजेपी के बयान पर शिक्षा मंत्री की प्रतिक्रिया सामने आई है, उन्होंने कहा कि सरकारी नोटिस को इतना हल्का में लव लेटर बोलता है, लव लेटर ईडी देगा कि नोटिस देगा, लव लेटर में होता क्या है आई लव यू होता है.

education-minister-reacts-to-bjp-statement-over-ed-notice-to-cm-hemant-soren-in-bokaro
बोकारो

By

Published : Nov 15, 2022, 1:59 PM IST

बोकारोः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी का नोटिस मिलने पर झारखंड की सियासत में भूचाल आ गया है. पक्ष और विपक्ष एक दूसरे लगातार हमलावर हैं. झारखंड की दो पार्टियां एक दूसरे को मात देने के लिए भाजपा और झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीच एक दूसरे पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए आरोप-प्रत्यारोप का दौर फिर से शुरू हो गया है. बोकारो से बीजेपी विधायक बिरंची नारायण द्वारा ईडी नोटिस को प्रेम पत्र बताये जाने पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की (Bokaro Education Minister reacts to BJP) है.

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 16 नवंबर को जाना चाहते थे ED दफ्तर, ईडी का इनकार

सीएम को ईडी के नोटिस को लेकर भारतीय जनता पार्टी के बोकारो विधायक ने कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि जब राज्य के मुख्यमंत्री को ईडी प्रेम पत्र (BJP MLA Biranchi Narayan calls ED notice a love letter) देकर बुलाया है कि आकर अपनी स्थिति स्पष्ट करिए, तो बाद बाकी मंत्रियों का क्या हाल होगा ये सोचने की आवश्यकता है. ईडी नोटिस को लेकर उन्होंने आगे कहा कि अब उनको जेल जाना होगा. उनकी मानें तो झारखंड में चारों तरफ भ्रष्टाचार का अंबार लगा हुआ है तो दूसरी तरफ सत्ता पक्ष के बचाव में झारखंड सरकार के मंत्री ने खुद कमर कस कर मैदान में कूद पड़े हैं.

बीजेपी और शिक्षा मंत्री में आरोप प्रत्यारोप

बीजेपी विधायक के इस बयान पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि सरकारी नोटिस को इतना हल्का में लव लेटर बोलता है, लव लेटर ईडी देगा कि नोटिस देगा, कानूनी प्रक्रिया में. प्रेम पत्र वाले बयान को लेकर बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए मंत्री ने कहा कि लव लेटर में क्या होता है, आई लव यू होता है. बीजेपी का हम लोगों से प्यार करने का ताकत है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं में अज्ञानता है उनमें ज्ञान नहीं है, इसलिए उनके विधायक सरकारी और गंभीर मामलों पर इतना हल्का बयान दिया है. उनकी मानें तो 2024 के चुनाव में भाजपा का सुपड़ा साफ हो जाएगा और वह विपक्ष का कोरम भी पूरा नहीं कर पाएंगे. झारखंड में सिर्फ सत्तापक्ष ही नजर आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details