झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शिक्षकों को प्रेरणा देने के लिए शिक्षा मंत्री ने सबके साथ देखी मूवी, कहा- सरकारी स्कूलों की बेहतरी का होगा प्रयास

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो रविवार को बोकारो में फुसरो के मेघदूत सिनेमा हॉल में शिक्षा व्यवस्था पर बनी साउथ की फिल्म शिक्षकों के साथ देखी. मंत्री जगरनाथ महतो ने फिल्म देखी और कहा कि ऐसी फिल्मों का समाज में सकारात्मक प्रभाव जरूर पड़ेगा और सरकारी स्कूलों को इस दिशा में बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा.

education-minister-jagarnath-mahto-watched-movie-with-teachers-in-bokaro
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

By

Published : Mar 27, 2022, 10:32 PM IST

Updated : Mar 27, 2022, 10:42 PM IST

बोकारोः रविवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने शिक्षकों के साथ उन्हें प्रेरित करने के मकसद से उनके साथ फिल्म देखी. फुसरो के मेघदूत सिनेमा हॉल में मंत्री ने शिक्षा व्यवस्था और सरकारी स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर साउथ की बनी मैडम गीता रानी मूवी का आनंद लिया. इस मौके पर उनके साथ भारी संख्या में भी शिक्षक भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- बेरमो में पॉलिटेक्निक कॉलेज पूर्व मंत्री की याद में बनेगाः शिक्षा मंत्री

फुसरो में झारखंड के शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों के साथ फिल्म मैडम गीता रानी देखी. साउथ में बनी मूवी जिसे हिंदी में मैडम गीता रानी के नाम से डब किया गया है. फुसरो के मेघदूत सिनेमा हॉल में मंत्री ने इस मूवी को देखा. इस दौरान शिक्षा मंत्री के साथ भारी संख्या में शिक्षक, समाजसेवी और पत्रकारों ने भी समाज को प्रोत्साहित करने वाली इस मूवी का आनंद लिया. फिल्म देखने के बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षकों को प्रेरित करने के लिए यह फिल्म दिखाई गयी है. शिक्षक ईश्वर का दिया हुआ अनोखा उपहार है.

देखें पूरी खबर

आगे उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज में उच्च आदर्श स्थापित करने वाला व्यक्तित्व होते हैं. किसी भी देश या समाज के निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका होती है. शिक्षक समाज का आइना होते हैं. शिक्षक का दर्जा समाज में हमेशा से ही पूज्यनीय रहा है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से शिक्षकों एवं स्थानीय समाजसेवियों के साथ इस फिल्म को देखने के बाद समाज पर इसका सकारात्मक असर जरूर दिखाई देगा और सभी सरकारी स्कूलों को इस तर्ज पर आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा. बोकारो में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने फिल्म देखी है, इससे शिक्षा से जुड़े लोगों में काफी उत्साह है.

Last Updated : Mar 27, 2022, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details