बोकारो: जिला में चंद्रपुरा प्रखंड के भंडारी दाह डीएवी स्कूल में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बोकारो जिला टॉपर को प्रोत्साहन के रूप में स्कूटी और 80 परसेंट से ऊपर नंबर लाने वाले 200 छात्र-छात्राओं को साइकिल (Education Minister Distributed Scooty And Cycle) देकर हरी झंडी दिखाकर उन छात्र-छात्राओं को उत्साहित कर रवाना किया. शिक्षा मंत्री ने पूर्व में छात्र-छात्राओं से यह वादा किया था कि जो छात्र एवं छात्राएं झारखंड बोर्ड परीक्षा में 10वीं और 12वीं की परीक्षा में जिला टॉप करेंगे या 80 प्रतिशत से ऊपर नंबर लाएंगे उन बच्चों को प्रोत्साहन के रुप में झारखंड सरकार स्कूटी और साइकिल देगी.
यह भी पढ़ें:बोकारो में सेविक-सहायिकाओं ने निकाली आभार यात्रा, हेमंत सरकार के फैसले का स्वागत
प्रोत्साहन राशि के माध्यम से शिक्षा क्षेत्र में जागरुकता:शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो छात्र-छात्राओं और आम लोगों के दिलों में शिक्षा के प्रति अलख जगा रहे हैं. शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार जो कहती है उसे हर हाल में पूरा करती है. शिक्षा मंत्री की मानें तो झारखंड में शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. यह प्रोत्साहन झारखंड के छात्र-छात्राओं के मनोबल को प्रबल और सुदृढ़ बनाएगा. इस तरह के प्रोत्साहन से जहां छात्र-छात्राओं को पढ़ने की जज्बा जागेगा और आने वाले नए छात्र-छात्राओं को बोर्ड और इंटर के परीक्षाओं में 80 से ऊपर और भी अच्छा करने का एक लक्ष्य मिलेगा. झारखंड सरकार द्वारा साइकिल और स्कूटी मिलने पर छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री द्वारा प्रोत्साहन मिलने से उन्हें आगामी भविष्य में और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी.
झारखंड सरकार के अधिकारी भी यह मानते हैं कि सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में स्कूली छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देने से उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. साथ ही आने वाले समय में बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर राज्य को आईएएस और आईपीएस जैसे कई अधिकारियों से लबालब कर देगा. अधिकारियों की मानें तो इस तरह के प्रोत्साहन से शिक्षा का स्तर आने वाले समय में और भी अच्छा हो जाएगा.