झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Bokaro News: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का राजकीय सम्मान के साथ आज होगा अंतिम संस्कार, पैतृक गांव में तैयारी - बोकारो न्यूज

बोकारो में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का आज अंतिम संस्कार होगा. इसे लेकर उनके पैतृक गांव में सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. उनके अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत राज्य के कई गणमान्य लोग शामिल होंगे.

Bokaro News
डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 7, 2023, 9:13 AM IST

बोकारोः शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो का पार्थिव शरीर विशेष विमान से रांची पहुंच चुका है. रांची में उनके अंतिम दर्शन के बाद उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव बोकारो के अलारगो लाया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. जिन रास्तों से पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए ले जाया जाएगा, उस रूट पर सुरक्षा की व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंः Ranchi News: मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर पहुंचा रांची, विधानसभा परिसर में दी गई श्रद्धांजलि

कई गणमान्य होंगे शामिलःभारी भीड़ को देखते हुए लगभग 500 पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. वहीं 50 से अधिक मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है. सीएम हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री, विधायक और सूबे के विभिन्न दलों के नेता अंतिम संस्कार में भाग लेंगे.

दामोदर घाट पर होगा अंतिम संस्कारःभंडारीदह दामोदर नदी के तट पर शिक्षा मंत्री की अंत्येष्टि की जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन से डीसी, एसपी, डीडीसी समेत बेरमो विधायक श्मशान घाट का दौरा गुरुवार की शाम देर शाम कर चुके हैं और उनके निर्देश के अनुसार वहां भी तैयारियां पूरी कर चुकी जा चुकी है.

ये है रूटःशिक्षा मंत्री के आप्त सचिव राजेश कुमार श्रीवास्तव के द्वारा जारी शिक्षा मंत्री के पार्थिव शरीर की अंतिम यात्रा श्रद्धांजलि कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10:30 बजे पेटरवार, 11:00 जैनामोड़ 11:15 पर तुपकडीह, 11:45 पर फुसरो, 12:15 वाली 1:00 बजे डुमरी अनुमंडल कार्यालय, 1:45 बजे नावाडीह कोदवाडीह के रास्ते सिंगारी बीएड कॉलेज होते हुए उनके पैतृक आवास अलारगो पहुंचेगा. बीएड कॉलेज परिसर में श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. अंत्येष्ठी के पूर्व होने वाली सारी विधि की जाएगी. उसके बाद लगभग 5 बजे शाम में भंडारीदह दामोदर घाट पर अंत संस्कार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details