बोकारोः झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर रांची से चलकर सड़क मार्ग से बोकारो लाया गया है. यहां पहुंचते ही समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी, उनके अंतिम दर्शन के लिए सड़कों पर पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों की भीड़ सड़कों पर नजर आई.
इसे भी पढ़ें- Tribute to Jagarnath Mahato: टाइगर की विदाई, तिरंगा में लिपटा जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर देख गम में डूबा विधानसभा
जिले के डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन झा समेत सभी आला अधिकारी बोकारो जिला की सीमा पर जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर लिए वाहन को रिसीव किया. इसके बाद पेटरवार बाजार स्थित जेएमएम कार्यालय में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. जेएमएम कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा में बोकारो विधायक बिरंची नारायण, पूर्व विधायक योगेंद्र महतो, बबिता देवी के अलावा पार्टी पदाधिकारियों समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान लोगों ने जगरनाथ महतो के पुत्र और अन्य परिजनों को सांत्वना दी और इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े रहने की बात कही. जगरनाथ महतो की अंतिम यात्रा में थोड़ी थोड़ी दूर पर उनके समर्थक और उनके चाहने वाले विभिन्न मार्गों में खड़े नजर आए और फूल माला से श्रद्धा सुमन अर्पित कर नम आंखों से अपने जन नायक की अंतिम विदाई दी. उनके समर्थक रूंधे गले से जगरनाथ महतो अमर रहे, अमर रहे के नारों से पूरा वातावरण गमगीन हो गया.
जगरनाथ महतो की अंतिम यात्रा शहर के जैनामोड, तुपकाडीह, फुसरो बाजार, डुमरी अनुमंडल कार्यालय ले जाया जाएगा. इसके बाद डुमरी कोतवाली रोड से होते हुए सिंगारी बीएड कॉलेज और उसके बाद अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव अलारगो ले जाया जाएगा. जहां भंडारी दामोदर नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. जहां उनके पुत्र अखिलेश यादव राजू, भतीजा दिवाकर सहित परिवार के अन्य सदस्य जिला प्रशासन के पदाधिकारी अन्य विधायक, मंत्री मौजूद रहेंगे.
बता दें कि शुक्रवार सुबह विशेष विमान से चेन्नई से उनका शव रांची लाया गया. रांची में विधानसभा और हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि देने के बाद बोकारो जिला स्थित उनके पैतृक गांव अलारगो के लिए वाहन रवाना हुआ है. जो करीब 11.30 बजे बोकारो पहुंच गया.