बोकारोः जिले में आयोजित होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग अंतिम तैयारियों में जुटा है. इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आईलीन टोप्पो ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोविड-19 को देखते हुए इस बार पूरी तरह से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छात्रों को 6-6 फीट की दूरी पर बैठाने का काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः-1 मार्च से कक्षा आठ से ऊपर के स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थान खुलेंगे, आधी क्षमता से सिनेमाघर भी खोले जाएंगे
जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आईलीन टोप्पो ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर मैट्रिक और इंटर के परीक्षा सेंटर में भी बढ़ोतरी की गई है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में मैट्रिक के सेंटर में 9 और इंटर में 10 सेंटरों की बढ़ोतरी की गई है. वहीं जिले में मैट्रिक परीक्षा के लिए 64 और इंटर की परीक्षा के लिए 40 केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि परीक्षा की तैयारियों को लेकर सेंटरों का निर्धारण किया जा चुका है और जहां अधिक बच्चे हैं. वहां सेंटरों को भी टैग किया जा रहा है, ताकि छात्रों को परीक्षा देने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो.
छात्रों को मास्क पहनना अनिवार्य
नीलम आईलीन टोप्पो ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए छात्रों को मास्क पहनकर परीक्षा केंद्र में आना अनिवार्य किया गया है. जब छात्र परीक्षा सेंटर में आएंगे, तो उनका थर्मल स्कैनिंग से जांच की जाएगी. उसके बाद हैंड सेनीटाइजर से उनके हाथों का संक्रमण दूर कर उन्हें सेंटर में प्रवेश कराने का काम किया जाएगा.