बोकारो:जिला के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र महुआडांड़ थाना क्षेत्र में दो आदिवासी युवकों की निर्मम हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. दोनों की हत्या कर अवैध कोयले के सुरंग में रस्सी से बांधकर डाल दिया गया था. घटनास्थल से मृतक की बाइक भी बरामद हुई है. इस दोहरे हत्याकांड का पता चलने पर मौके पर पहुंचे गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने पुलिस को सूचना दी और शव को बाहर निकलवाया. हत्या किस वजह से हुई है इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में हत्या हुई है लोकिन, बोकारो पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Double Murder in Bokaro: बोकारों में दो युवकों की हत्या कर सुरंग में फेंका, क्षेत्र में सनसनी - Crime in Jharkhand
बोकारों में डबल मर्डर का मामला सामने आया है, जहां दो युवकों की हत्या कर अवैध कोयले के सुरंग में डाल दिया गया था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बोकारो पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और मामले की जांच में जुट गई.
इसे भी पढ़ें:पलामू में छत्तीसगढ़ की महिला डांसर की मौत, फांसी के फंदे से लटका मिला शव
जानकारी के मुताबिक धावैया पंचायत के कंडेर गांव में अवैध कोयला सुरंग में 25 वर्षीय प्रदीप हांसदा और महावीर मरांडी का शव बरामद किया गया. महावीर मरांडी के रिश्तेदार के यहां प्रदीप शादी समारोह में भाग लेने आया हुआ था लेकिन, दोनों वहां से कब निकले किसी को इसकी जानकारी नहीं है. दोनों आपस में मित्र भी थे. जानकारी के मुताबिक एक की हत्या पेट में मार-मार कर की गई, जबकि दूसरे युवक के सर पर दाहिने तरफ गहरे जख्म का निशान है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक प्रदीप के बड़े भाई मगरू हांसदा ने बताया कि किसी भी तरह की कोई दुश्मनी किसी से नहीं थी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.