बोकारो:बोकारो का स्वास्थ्य महकमा कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर संजीदा नहीं है. नतीजतन जिस चिकित्सक से सदर अस्पताल बोकारो में इमरजेंसी में सेवा ली जा रही है, उसी चिकित्सक को कोरोना संक्रमित मरीजों की देखरेख का भी जिम्मा दे दिया गया है.
ये भी पढ़ें-Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कोरोना विस्फोट, मंगलवार को मिले 155 नए मरीज
बता दें कि बोकारो जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. इसके लिए सदर अस्पताल के पास स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर बोकारो को कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है. लेकिन यहां चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति नहीं की गई है. आरोप है कि बोकारो सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने इमरजेंसी में सेवा देने वाले चिकित्सकों को ही कोरोना संक्रमित मरीजों को देखने की भी जिम्मेदारी दे दी है. ऐसे में इन चिकित्सकों के कोरोना कैरियर बनने का खतरा मंडरा रहा है.
यदि अनजाने में कोई चिकित्सक संक्रमित हुआ तो वह इमरजेंसी में सामान्य मरीज को भी इंफेक्टेड कर सकता है. हालांकि इस संबंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. संजय कुमार से पूछताछ की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने बताया कि डॉक्टर महबूब कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे हैं और वह सिर्फ वही इलाज करते हैं.