झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो DC से ट्रेनिंग लेने पहुंचे बिहार के दृष्टिबाधित IAS अधिकारी, बताई आपबीती - बिहार के दृष्टिबाधित आईएएस अधिकारी स्पर्श गुप्ता

मन में अगर कुछ पाने की ललक हो तो समस्या मायने नहीं रखती. इसके लिए सिर्फ मन में सच्चा विश्वास और काम के प्रति निष्ठा होनी चाहिए. इसे साबित करके दिखाया है बिहार के एक दृष्टिबाधित अधिकारी ने, जो फिलहाल बोकारो में प्रशिक्षण के लिए आए हुए हैं.

visually-impaired-ias-officers-of-bihar-arrived-bokaro-for-training
बोकारो DC से ट्रेनिंग लेने पहुंचे बिहार के दृष्टिबाधित IAS अधिकारी

By

Published : Jan 25, 2021, 9:29 PM IST

बोकारो: लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. यह कहावत उत्तर प्रदेश के बुलंद शहर के रहने वाले बिहार कैडर के दृष्टिबाधित भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी स्पर्श गुप्ता चरितार्थ कर रहे हैं. वे फिलहाल बोकारो में प्रशिक्षण के लिए आए हैं.

जानकारी देते दृष्टिबाधित आईएएस अधिकारी

यूपीएससी परीक्षा में मिली थी 562 रैंक

आईएएस अधिकारी स्पर्श गुप्ता दृष्टिबाधित हैं और वह वर्तमान में बिहार के बेगूसराय में असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर पदस्थापित हैं. बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह भी दृष्टिबाधित आईएएस अधिकारी हैं, उनके साथ एक हफ्ते के लिए ट्रेनिंग लेने के लिए वह बोकारो आए हुए हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने साल 2019 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में सफलता हासिल की और उनकी रैंक 562 थी. उसके बाद उन्हें बिहार कैडर मिला और बिहार में लगातार वह काम भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-आरयू NSS विंग ने मनाया मतदाता दिवस, वीसी ने दिलवाई मतदान की शपथ

समाचारों से जाना बोकारो उपायुक्त के बारे में

स्पर्श गुप्ता ने बताया कि बेगूसराय में कार्य के दौरान कई चुनौतियां भी उन्हें झेलनी पड़ी. उसके बाद उन्हें पता चला कि बोकारो जैसे बड़े जिले में दृष्टिबाधित अधिकारी राजेश सिंह उपायुक्त के पद पर पदस्थापित हैं, तब उन्होंने उनके साथ रहकर उनकी ओर से किए जा रहे कार्यों को जानने के लिए उनके पास ट्रेनिंग करने की इच्छा जाहिर की और बोकारो ट्रेनिंग करने आए हुए हैं. वह बाएं आंख से बिल्कुल देख नहीं पाते हैं और दाहिने आंख से थोड़ा-थोड़ा ही देख पाते हैं. उन्होंने कहा कि देश में दृष्टिबाधित अधिकारी बहुत कम हैं. ऐसे में उन्होंने समाचार के माध्यम से राजेश सिंह के बारे में जाना और उनके साथ काम सीखने के लिए आए हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details