बोकारोः जिले में योग को क्रीड़ा के रूप में जन-जन तक सुलभ और सहज बनाने के उद्देश्य से प्रयासरत बोकारो डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन एक विशेष आयोजन करने जा रहा है. पहली बार योग आधारित जिलास्तरीय चैंपियनशिप 2023-24 का आयोजन 30 सितंबर को किया जाएगा. जिसकी मेजबानी सेक्टर-4 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो करेगा. बोकारो में योग आधारित यह अपनी तरह की पहली प्रतियोगिता होगी. इसकी खासियत यह है कि इसमें बच्चे, युवा और अधेड़ सभी उम्र के प्रतिभागी योग में अपनी कला और दमखम का प्रदर्शन कर सकेंगे.
Bokaro News:बोकारो में प्रथम योग आधारित क्रीड़ा प्रतियोगिता 30 सितंबर को, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू - Yoga Competition In Bokaro
बोकारो डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से योग आधारित जिलास्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. इसमें डीपीएस बोकारो भी सहयोग करेगा. अलग-अलग समूहों में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
Published : Sep 18, 2023, 12:59 PM IST
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्यःयोग आधारित प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय एसोसिएशन के बोकारो जिला इकाई के अध्यक्ष और डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ एएस गंगवार की अध्यक्षता में पिछले दिनों हुई बैठक में लिया गया था. इस संबंध में प्रचार्य डॉ गंगवार ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के किसी भी विद्यालय, क्लब के अलावा व्यक्तिगत रूप से भी प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि लगभग 250 प्रतिभागियों के हिस्सा लेने की संभावना है. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. इच्छुक प्रतिभागी https://form.jotform.com/232572682692061 लिंक पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. प्रतियोगिता के दिन 30 सितंबर को प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन स्लिप के अलावा अपने आधार कार्ड और आयु प्रमाण-पत्र की छायाप्रति, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ प्रातः 8 बजे रिपोर्ट करेंगे.
छह समूहों में प्रतियोगिता होगी आयोजितः बालक-बालिका और महिला-पुरुष वर्ग के लिए छह समूहों में यह चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. सब-जूनियर में 9-14 आयु वर्ग, जूनियर में 14-18 आयु वर्ग, सीनियर में 18-28 आयु वर्ग, सीनियर- ए में 28-35 आयु वर्ग, सीनियर- बी में 35-45 आयु वर्ग और सीनियर-सी में 45-55 आयुवर्ग के प्रतिभागी भाग लेंगे. जिसमें पारंपरिक योगाभ्यास और कलात्मक योगाभ्यास संबंधी स्पर्धाएं होंगी. सीनियर- ए से सीनियर-सी ग्रुप वाले केवल पारंपरिक योग में ही भाग सकेंगे. बाकी समूहों के प्रतिभागी दो प्रतियोगिता में ही भाग ले सकेंगे. पारंपरिक योग (ट्रेडिशनल योगा) के तहत सामान्य योगाभ्यास, आसन आदि से संबंधित स्पर्धाएं होंगी, जबकि कलात्मक योग (आर्टिस्टिक योगा) में संगीत की धुन पर लयबद्ध तरीके से योग की विभिन्न मुद्राओं से संबंधित प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.
सफल प्रतिभागियों को नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने का मिलेगा अवसरः डॉ गंगवार ने बताया कि जिलास्तर पर सफल रहे प्रतिभागी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. फिर उसके विजेता नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि योग हमारी सनातन सांस्कृतिक और पारंपरिक धरोहर है. यह स्वस्थ शरीर और मन के लिए आवश्यक है. लोग योग के प्रति जागरूक बने, यही एसोसिएशन का उद्देश्य है.