झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड स्थापना दिवस 2022: बोकारो में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन, विपक्ष नहीं हुआ शामिल - Bokaro News

झारखंड स्थापना दिवस 2022 (Jharkhand Foundation Day 2022) के मौके पर बोकारो में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया (District level program in Bokaro). इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. वहीं विपक्ष कार्यक्रम में नजर नहीं आए. इस पर शिक्षा मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधा.

Jharkhand Foundation Day 2022
Jharkhand Foundation Day 2022

By

Published : Nov 15, 2022, 5:01 PM IST

बोकारो:झारखंड स्थापना दिवस 2022 (Jharkhand Foundation Day 2022) और धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पूरे राज्य में मनाई जा रहा है. आज झारखंड 22 साल का हो गया है, वहीं बिरसा मुंडा की 147वीं जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर बोकारो में जिलास्तरीय कार्यक्रम को आयोजन किया गया (District level program in Bokaro). बोकारो क्लब में जिला स्तरीय स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने शिरकत की.

ये भी पढ़ें:झारखंड स्थापना दिवस समारोह 2022: मोरहाबादी मैदान में चल रहा है मुख्य कार्यक्रम


119 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ: इस कार्यक्रम के दौरान जिले की 119 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया. साथ ही 73 करोड़ की परिसंपत्ति का भी वितरण किया गया. वहीं, स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की. कार्यक्रम में जिले के डीसी, एसपी, डीडीसी समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे.

देखें वीडियो

विपक्ष के नेताओं ने नहीं की शिरकत: स्थापना दिवस कार्यक्रम से विपक्षी नेताओं ने दूरी बनाई. कार्यक्रम में ना तो धनबाद के सांसद और न ही जिले के विपक्षी विधायक मौजूद थे. विधायक सांसद की गैर-मौजूदगी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि विपक्षी नेताओं का विरोध इस झारखंड के लिए हमेशा रहा है. यह कोई पार्टी का कार्यक्रम नहीं था. यह एक सरकारी कार्यक्रम था. राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में सभी को शिरकत करनी चाहिए थी. हालांकि, उनके विवेक में जो आया उन्होंने वैसा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details