बोकारो: जिले के डीसी ऑफिस में शुक्रवार को झारखंड आंदोलनकारी युवा मोर्चा की अगुवाई में विस्थापित युवाओं ने अनोखा आंदोलन किया है. विस्थापितों ने आज उपायुक्त कार्यालय के मुख्य गेट के सामने दंडवत प्रणाम कर एसडीओ के स्तर में हुए त्रिपक्षीय वार्ता को लागू कराने की मांग की है.
विस्थापित युवाओं का अनोखा आंदोलन, डीसी कार्यालय के पास दंडवत प्रणाम कर जताई नाराजगी - युवा मोर्चा
बोकारो डीसी ऑफिस के बाहर विस्थापित युवाओं ने दंडवत कर विरोध प्रदर्शन किया. लगातार आश्वासन के बाद भी मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने यह कदम उठाया है.
आंदोलन कर रहे सभी विस्थापित उत्तरी क्षेत्र के रहने वाले हैं. जहां बोकारो स्टील के द्वारा त्रिपक्षीय वार्ता के बाद 9 किलोमीटर तक बाउंड्री वॉल का निर्माण इस शर्त पर किया गया था कि गांव के रहने वाले विस्थापितों का नियोजन कराया जाएगा. यह त्रिपक्षीय वार्ता वर्ष 2009 में हुई थी, लेकिन 13 साल बाद भी आज तक वार्ता के अनुरूप प्रबंधन के द्वारा वादे को नहीं निभाया गया. इसी को लेकर आज सभी विस्थापित इस तरह के आंदोलन करने को मजबूर हुए हैं.
'जिले के मालिक के पास दंडवत करने आए हैं':संघ के अध्यक्ष ललित नारायण ने कहा कि लोग सावन के महीने में बाबा धाम जल चढ़ाने के लिए जाते हैं. लेकिन हम जिले के मालिक के पास दंडवत कर उन्हें यह बताने आए हैं कि हमारे साथ हुई त्रिपक्षीय वार्ता को लागू करें, नहीं तो हम लोग इसी तरह सर पटक कर अपनी जान देने को विवश हो जाएंगे. बताते चलें कि बोकारो इस्पात संयंत्र की स्थापना के लिए की गई भूमि अधिग्रहण के समय हुई कई गड़बड़ियों के कारण लगभग 100 विस्थापित संगठन आए दिन आंदोलन करते रहते हैं. विस्थापित युवाओं का आरोप है कि जिला प्रशासन की हुई वार्ता को भी बीएसएल इनकार कर देता है और वार्ता में हुए समझौते को लागू नहीं करता है.