झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विस्थापितों ने नियोजन और मुआवजा की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, गेल कंपनी के खिलाफ की नारेबाजी - मुआवजा की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

बोकारो के पचौरा गांव के लोगों ने गेल कंपनी के पंप हाउस के बाहर विरोध प्रर्दशन किया. ग्रामीणों ने विस्थापितों की सीधी नियुक्ति, बंद बहाली चालू करने, विस्थापित विरोधी नीति नहीं चलाने के अलावा भी कई मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की है. उन्होंने मांगें पूरी नहीं करने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

displaced-protested-against-gail-company-in-bokaro
विस्थापितों ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Sep 14, 2020, 6:28 PM IST

बोकारो: जिले में नियोजन और मुआवजा की मांग को लेकर पचौरा गांव के लोगों ने गेल कंपनी के पंप हाउस के बाहर विरोध प्रर्दशन किया. विस्थापित रैयत जोहार पार्टी के बैनर तले गांव की महिला, पुरुष और बच्चों ने मांगों को पूरा करने को लेकर प्रर्दशन किया. ग्रामीणों ने विस्थापितों की सीधी नियुक्ति, बंद बहाली चालू करने, विस्थापित विरोधी नीति नहीं चलाने, आईआईटी डिप्लोमा के नाम विस्थापितों को भ्रमित करना बंद करने, सरप्लस जमीन को हस्तक्षेप करना बंद करने, चतुर्थ वर्ग की बहाली करने समेत अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं:- इंजीनियरिंग कॉलेज स्थानांतरण को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा का विरोध, कहा- राज्य सरकार छात्रों से कर रही खिलवाड़

विस्थापितों ने कहा कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना तो अनिश्चिकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं विस्थापित मनोज का कहना है कि कंपनी ने जो वादा किया उसको अब तक पूरा नहीं किया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर कंपनी ने जमीन ली है और उस परिवार के सदस्य अनपढ़ हैं तो भी उसे रोजगार देना चाहिए, उसे ऐसा काम मिलना चाहिए जो वो कर सके. बोकारो स्टील प्लांट ने दामोदर नदी किनारे पचौरा में पानी सप्लाई को लेकर पंप हाउस का निर्माण गेल कंपनी को सौंपा है. पंप हाउस बनने से दामोदर नदी से पानी सीधे बीएसएल फैक्ट्री में जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details