झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में विस्थापितों ने दिया धरना, मांगें पूरी नहीं होने पर दी सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी - Displaced people protested

बोकारो में विस्थापित संघर्ष मोर्चा और झारखंड नवनिर्माण सेना के संयुक्त तत्वाधान में बोकारो गांधी चौक में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एक हफ्ते के भीतर मांगो पर विचार नहीं किया गया तो 69 विस्थापित बोकारो स्टील के एडीएम बिल्डिंग के पास आत्मदाह करेंगे.

Displaced people protested in Bokaro
बोकारो में विस्थापितों ने दिया धरना

By

Published : Jun 15, 2020, 4:47 PM IST

बोकारो: स्टील प्लांट बोकारो में बीस हजार विस्थापितों की बहाली और विस्थापितों की खाली जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर विस्थापितों को वापस करने की मांग को लेकर विस्थापित संघर्ष मोर्चा और झारखंड नवनिर्माण सेना के संयुक्त तत्वाधान में बोकारो गांधी चौक में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया. धरने की अगुवाई अध्यक्ष गुलाब चंद ने की. अध्यक्ष ने बोकारो स्टील प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक हफ्ते के भीतर मांगों पर विचार नहीं किया गया तो 69 विस्थापित बोकारो स्टील के एडीएम बिल्डिंग के पास आत्मदाह करेंगे.

ये भी पढ़ें: 1761 पहुंची झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या, 1451 प्रवासी मजदूर मिले हैं संक्रमित

गुलाब ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल में विस्थापित बेरोजगार बाहर से वापस लौट आए हैं. ऐसे में सरकार का भी कहना है कि बेरोजगारों को घर में ही रोजगार उपलब्ध कराना उद्देश्य है. ऐसे में बोकारो स्टील प्रबंधन विस्थापित बेरोजगारों की बहाली करें. इसके साथ ही जो खाली जमीन पर दूसरे लोगों ने कब्जा कर रखा है, उसे वापस कर दें. अगर एक हफ्ते में इन मांगों पर विचार नहीं किया गया तो 69 विस्थापित सामूहिक आत्मदाह करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details