बोकारो: चास की मारवाड़ी पंचायत में 26 से 30 मार्च तक दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 600 दिव्यांगों के बीच निःशुल्क उपकरण का वितरण किया जाएगा. यह आयोजन जयपुर फुट, यूएसए अपनी मातृ संस्था भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सौजन्य से मारवाड़ी विकास ट्रस्ट के सहयोग से हो रहा है. जिसमें दिव्यांगों के बीच निःशुल्क स्टिक, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, ट्राई साइकिल, कैलिपर, बैसाखी आदि वितरित किया जाएगा.
ये भी पढे़ं-Bokaro Software Technology Park: 06 साल से फाइल में लटका है बोकारो में बनने वाला एसटीपीआई, फिर से बन रहा है डीपीआर
मारवाड़ी समाज ने शिविर को सफल बनाने के लिए की मंत्रणाःइसको लेकर शनिवार को चास मारवाड़ी पंचायत में मारवाड़ी महिला समिति, श्याम समिति, मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी जिला सम्मेलन, रानी सती सेवा संस्थान के पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें चार दिवसीय शिविर को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई.
दिव्यांगों को शिविर तक लाने और घर पहुंचाने की व्यवस्थाः बैठक के दौरान डॉक्टर रतन केजरीवाल ने बताया कि शिविर में दिव्यांगों के आने-जाने समेत अन्य व्यवस्था की चर्चा की गई. इसकी तैयारी करने के लिए विभिन्न संस्थानों के सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति रांची के अध्यक्ष ललित केडिया ने बताया कि रांची, जमशेदपुर और चाईबासा के अलावा राज्य के विभिन्न जिलों में कैंप लगाकर कृत्रिम पैर, हाथ, हियरिंग एड, स्टिक वितरित करते हैं.
रांची में हजारों दिव्यांगों को शिविर से मिला है लाभः रांची में अब तक लगभग 11 हजार दिव्यांगों को इसका लाभ दिया गया है. कैंप के लिए कृत्रिम हाथ-पैर मंगा लिया गया है. इसमें 600 लोगों को लाभ देने का लक्ष्य है. इसके लिए दिव्यांगों को आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ कैंप में पहुंचना होगा.
दिव्यांगों को मुख्य धारा से जोड़ने की कवायदःउन्होंने कहा कि संस्था का लक्ष्य है कि दिव्यांगों को मुख्य धारा से जोड़ा जाए. इसके लिए इन्हें सुविधाएं और अवसर दिए जा रहें हैं. इस दौरान बैठक में विभिन्न मारवाड़ी समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे.