बोकारो स्टील के आवासों की स्थिति जर्जर बोकारोः जिले में बोकारो स्टील के आवासों की स्थिति जर्जर हो चुकी है, अब इन क्वार्टर में रहने वाले परिवार दहशत के बीच रात गुजारने को विवश हैं. एक हफ्ते पहले यानी 18 सितंबर की शाम सेक्टर 12A ब्लॉक में छज्जा गिर गया था. छज्जा गिरने के कारण दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी. अभी तक इसकी मरम्मती का काम शुरू नहीं हुआ है. इस ब्लॉक में आवास संख्या 2235 से 2240 तक यानी 6 क्वार्टर में रहने वाले लोग दहशत में दिन काट रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- बोकारो स्टील के आवासों की हालत जर्जर, बार-बार होता रहता है हादसा
बोकारो स्टील के बदहाल क्वार्टर और एक आवास का छज्जा गिरने की जानकारी बोकारो स्टील के टाउनशिप विभाग को दी गई है. विभाग के लोग आए और मलबा हटाने के बाद वहां से चले गये, इसके बाद भी यहां किसी तरह की मरम्मती का कोई भी काम शुरू नहीं हुआ. इन घरों में रह रहे लोगों का कहना है कि मकान में बच्चे रहते हैं, ऐसे में कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. बोकारो स्टील के अधिकारियों के पास जाते हैं तो वह सुपरवाइजर के द्वारा रिपोर्ट नहीं दिए जाने की बात कहकर काम नहीं शुरू होने की बात करते हैं. ऐसे में पूरा परिवार दहशत के साए में जीने को विवश है.
बता दें कि पहले भी आवास के जर्जर हालत की जानकारी विभाग को दी गई है, लेकिन इस पर कोई ठोस पहल नहीं हुआ. हालांकि बोकारो स्टील के द्वारा आवासों की मरम्मत के लिए एनबीसीसी से एमओयू हुआ है लेकिन एमओयू से संबंधित प्रक्रिया पूरी नहीं होने की वजह से अभी तक इस पर काम शुरू नहीं हो पाया है.