घटना के संबंध में जानकारी देते मजदूर नेता और एएसआई धनबाद: जिले में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ गया है. इस बार अपराधियों के जनता मजदूर संघ के नेता राम गोपाल मिश्रा के घर को अपना शिकार बनाया है. राम गोपाल ने बताया कि बुधवार (26 अप्रैल) देर रात को बदमाशों ने घर पर पथराव और फायरिंग करके दहशत फैलाने का काम किया है. इसके साथ तीन एंबुलेंस को नुकसान पहुंचाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें:Crime News Dhanbad: बीसीसीएल कर्मी की हत्या, दुकान के पास से बरामद हुई लाश
इस वजह से हुआ हमला:मजदूर नेता ने बताया कि कोई है जो उनके काम से खुश नहीं है, उन्होंने ही इस तरह पथराव करवाया है. उन्होंने कहा कि घटना के वक्त वे घर पर ही थे, बाहर नहीं निकले, इसी कारण उनकी जान बच पाई. दरअसल मजदूर नेता बीसीसीएल केंद्रीय सलाहकार समिति के केंद्रीय सदस्य भी हैं. राम गोपाल ने बताया कि उन्होंने ने बीसीसीएल ब्लॉक दो में टेंडर माध्यम से तीन एंबुलेंस का टेंडर लिया था, यही घटना का कारण बना. घर के बाहर खड़ी तीनों एंबुलेंस को अपराधियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना से मजदूर नेता व उनका पूरा परिवार दहशत में है. वहीं मजदूर नेता ने बाघमारा थाना में लिखित शिकायत देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
फायरिंग की सूचना नहीं:मामले को लेकर बाघमारा पुलिस के एएसआई मुदीप सिंह दल बल के साथ मजदूर नेता के घर पर पहुंच कर जांच की. जिसके बाद उन्होंने कहा कि घर पर पथराव की खबर मिली है. फायरिंग की सूचना नहीं है. उन्होंने कहा कि टीम जांच कर रही है. अपराधियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा. गौरतलब है कि धनबाद क्षेत्र में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है. इसे आस-पास के लोग दहशत में हैं.