झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारोः डेंटिस्ट ने किशोरी के साथ की छेड़छाड़, भेजा गया जेल - रांची में दंत चिकित्सक ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ की

बोकारो में रविवार को डेंटिस्ट ने इलाज कराने आई एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

molestation case in bokaro
आरोपी दंत चिकित्सक

By

Published : Aug 18, 2020, 10:44 AM IST

बोकारोः महिलाओं और युवतियों पर हो रहे अपराध रूकने का नाम नहीं ले रहे है. इसी क्रम में रविवार को जिले में दांत का इलाज कराने गई एक 17 वर्षीय किशोरी के साथ डेंटिस्ट द्वारा छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है. मामले की जानकारी मिलने पर युवती के परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ महिला थाना में मुकदमा दर्ज कराया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

17 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़छाड़
किशोरी के अनुसार वह अपने पिता के साथ कोऑपरेटिव कॉलोनी स्थित डॉ एके विश्वास से विगत 2 माह से इलाज करा रही हैं. रविवार को भी वह अपने पिता के साथ डॉक्टर विश्वास की क्लीनिक में दांत का इलाज कराने पहुंची थी. इस दौरान डॉक्टर ने कोरोना महामारी का हवाला देकर किशोरी के पिता को क्लीनिक से बाहर भेज दिया. वहीं, अपने कर्मचारी को जरूरी काम से बाहर भेज दिया. इसके बाद किशोरी का दांत चेक करने के बहाने उसके साथ छेड़खानी करने लगा. चिकित्सक ने 10 मिनट तक उसे क्लीनिक में अपने साथ बैठक कर रखा. इस दौरान दो-तीन उसने अपने मोबाइल से युवती का फोटो भी खींच रहा था. डॉक्टर किशोरी को प्रत्येक सप्ताह क्लीनिक अकेले आने के लिए कहने लगा और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा.

इसे भी पढ़ें-बुंडू में हुई सांपों की देवी मां मनसा की पूजा, लोगों ने रखा सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल

पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
किशोरी ने घर जाकर अपनी मां को मामले की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने पर किशोरी के पिता अपने पुत्र और पुत्री को लेकर डॉक्टर के पास गए, लेकिन वहां डॉक्टर ने उन्हें धक्का देकर क्लीनिक से बाहर कर दिया. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, साक्ष्य के आधार पर आरोपी डॉक्टर के मोबाइल को कब्जे में ले लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details