झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

22 जनवरी को झारखंड में हो राजकीय अवकाश, प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी ने हेमंत सोरेन से की मांग - श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा

Demand to declare 22 January as state holiday. 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होना है. बीजेपी ने झारखंड सरकार से इस दिन राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग की है.

amar bauri
amar bauri

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 18, 2024, 12:57 PM IST

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी का बयान

बोकारो:झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और चंदनकियारी के भाजपा विधायक अमर बाउरी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 22 जनवरी के दिन को राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग की है. उन्होंने बोकारो में मीडिया से बात करते हुए कहा कि इसे लेकर वे मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे.

बीजेपी नेता अमर बाउरी ने कहा कि साढ़े पांच सौ साल के लंबे अंतराल के बाद प्रभु श्री राम अपने गर्भ गृह में विराजमान हो रहे हैं. ऐसे में झारखंड सरकार को इस दिन को अवकाश के रूप में घोषित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये दिन सनातनियों के लिए खास दिन के रूप में है. यह दिन करोड़ो हिंदुओं की आस्था से जुड़ा हुआ है.

अमर कुमार बाउरी ने कहा कि जिस तरह से पूरे देश में इसको लेकर जगह-जगह तैयारी की जा रही है और कई राज्य सरकार इस दिन अवकाश की घोषणा कर चुकी हैं. उन्होंने कहा कि इस तिथि को लेकर संपूर्ण समाज स्वत स्फूर्त होकर दीपावली मनाने की तैयारी कर रहा है. इसके साथ ही सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां भी उत्साह पूर्वक चल रही हैं.

बीजेपी नेता ने कहा कि पीएम मोदी के हाथों प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है. झारखंड में भी इसे लेकर लोग काफी उत्साहित हैं. क्षेत्र के अधिकांश लोगों के लिए अयोध्या जाकर प्राण प्रतिष्ठा देख पाना संभव नहीं है. सरकारी कर्मचारी और पदाधिकारी भी टेलीविजन के माध्यम से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देख सकें. इसलिए सरकार 22 जनवरी को सरकारी अवकाश घोषित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details