बोकारो: झारखंड की कोयला राजधानी धनबाद में आतंक का पर्याय बन चुका गैंगस्टर प्रिंस खान ने बोकारो के एक व्यवसायी से 20 लाख रुपए की रंगदारी की डिमांड की है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. व्यवसायी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है और जान-माल की रक्षा की गुहार लगाई है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
26 दिसंबर से व्यवसायी को लगातार भेजे जा रहे धमकी भरे मैसेजःदरअसल, व्यवसायी विष्णु जायसवाल के मोबाइल फोन पर 26 से 28 दिसंबर के बीच लगातार धमकी भरा मैसेज भेजा गया है. जिसके बाद से व्यवसायी और उसका पूरा परिवार दहशत में है. धमकी भरा मैसेज मेजर के नाम से भेजा गया है. मेजर को अपराध की दुनिया में प्रिंस खान का दाहिना हाथ माना जाता है.
शिकायत मिलने के बाद व्यवसायी के घर की बढ़ाई की सुरक्षाः वहीं मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने व्यवसायी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है और पूरे मामले में नजर बनाए हुए है. घटना के बाद बोकारो एसपी आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर जरीडीह थाना में मैसेज भेजने वाले आरोपी के खिलाफ गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
20 लाख रुपए रंगदारी की डिमांडःबताते चलें कि व्यवसायी विष्णु जायसवाल कांग्रेस नेता सुंदरम जायसवाल के भाई हैं. पीड़ित व्यवसायी के मोबाइल पर 26 दिसंबर की रात को मैसेज भेजकर 20 लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई है. रंगदारी मांगने वाले ने खुद को प्रिंस खान बताया है. घटना के बाद पुलिस ने व्यवसायी के घर के पास सुरक्षा बढ़ा दी है. इधर, मामले की सूचना पर बाल विकास संरक्षण आयोग के सदस्य उज्ज्वल प्रकाश तिवारी व्यवसायी के घर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. इस दौरान इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी भी मौजूद थे.