झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Bokaro News: बीएसएल प्लांट में ठेका मजदूर की मौत, प्रबंधन ने कहा- साइकिल से गिरने की वजह से हुई मौत - बीएसएल के संचार प्रमुख मणिकांत धान

बीएसएल प्लांट में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्लांट के मशीन शॉप डिपार्टमेंट में काम करने के दौरान एक ठेका मजदूर की मौत हो गई है. हालांकि बीएसएल पदाधिकारी साइकिल से गिरने से मौत की बात कह रहे हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/18-August-2023/jh-bok-02-contractworkerdeathinbslplant-10031_18082023115628_1808f_1692339988_1081.jpg
Death Of Contract Worker In Bokaro Steel Plant

By

Published : Aug 19, 2023, 4:04 PM IST

बोकारो: बीएसएल प्लांट में फिर एक बार हादसा हुआ है. हादसे में एक ठेका मजदूर की मौत हो गई है. यह हादसा प्लांट के मशीन शॉप डिपार्टमेंट में हुआ है. जिसमें 62 वर्षीय कॉन्ट्रैक्ट लेबर अशोक कुमार मंडल की गिरने से मौत हो गई है. मृतक शक्ति ग्रीस इंडस्ट्री का मजदूर था.

ये भी पढ़ें-बोकारो में जीवित महिला मृत घोषित, वृद्धा पेंशन हुआ बंद, दर-दर भटकने को हुईं मजबूर

हादसे के बाद प्लांट में काम कर रहे मजदूरों में मचा हड़कंपः वहीं घटना के बाद प्लांट में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई. बीएसएल प्लांट में ड्यूटी पर तैनात कई कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं सीआईएसएफ के जवानों ने आनन-फानन में घायल मजदूर को बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने जांच कर मजदूर को मृत घोषित कर दिया.

बीएसल संचार प्रमुख ने प्लांट में दुर्घटना से किया इनकारःहालांकि इस संबंध में बीएसएल के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने बताया कि मजदूर सुबह जनरल शिफ्ट में मनसा सिंह गेट से प्लांट के अंदर प्रवेश किया था. गेट के अंदर प्रवेश करते ही वह अपनी साइकिल से गिरकर बेहोश हो गया. कोई दुर्घटना वाली बात नहीं है. घटना के बाद मजदूर को तुरंत प्लांट के मेडिकल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मेडिकल रिपोर्ट अभी नहीं मिली है. इस कारण अब तक मौत के कारणों का सही पता नहीं चल सका है.

बीएसएल प्लांट में लगातार हो रहे हादसेः पिछले दो वर्षों में बीएसएल प्लांट में 10-12 बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं. वर्ष 2022 में सीसीएस में ही दो बड़ी दुर्घटनाएं हुई थी. जिसमें वाई कुमार नाम के बीएसएल कर्मी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी. वहीं एक ठेका मजदूर किशोर टुडू लिक्विड स्टील से भरे लेडल में गिर गया था. जिसमें वह पूरी तरह से गल गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details