बोकारो:जिले के लालपुर जाने वाली मुख्य सड़क किनारे स्थित जोड़िया पुलिया के नीचे एक युवक का शव मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार चंदनकियारी के कुमीरडोबा पंचायत के सिगदाहिड़ निवासी जीतन हेंब्रम किसी काम से अपने चाचा मदन मांझी के बाइक से चंदनकियारी बाजार गए थे. बाजार से वापस लौटने के क्रम में मुख्य सड़क किनारे स्थित जोड़िया पूलिया के नीचे बाइक समेत गिर जाने से उसकी मौत हो गई.