बोकारो: जिले में लगातार चोरी, लूट और हत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला सिटी थाना क्षेत्र के वन भोज स्थल का है. जहां सेक्टर तीन के रहने वाले 25 वर्षीय युवक मनीष कुमार का शव संदिग्ध परिस्थिति में पुलिस ने बरामद किया है. शव मिलने के बाद मृतक के बड़े भाई ने इसे हत्या का मामला बताया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घरवालों को दी सूचना
जानकारी के मुताबिक युवक मनीष कुमार अपने एक पड़ोसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने श्मशान घाट गया था. उसके बाद वह लौटकर अपने घर नहीं पहुंचा. परिजनों के मुताबिक उसके भाई को सुबह शॉपिंग सेंटर में उसके एक मित्र ने देखा था. उसके बाद पुलिस ने घरवालों को स्थानीय लोगों के पहचान के बाद सूचना दी. घरवाले जब मौके पर पहुंचे तो शव की पहचान अपने भाई मनीष के रूप में की.
नहीं हैं चोट के निशान