बोकारो: जिले में बालीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलानी से पुलिस ने 35 वर्षीय युवक का शव बरामद किया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल चास भेज दिया गया. मृतक की पहचान रंजीत करणा के रूप में हुई है, जो गोल मार्केट का रहने वाला है.
बोकारो: रेलवे कॉलोनी से 1 युवक का शव बरामद, रविवार से था लापता - बोकारो में एक युवक का शव मिला
बोकारो में बालीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी से एक युवक का शव बरामद हुआ है. युवक रविवार को ही अपने घर से निकला था, जिसके बाद वापस नहीं लौटा. मृतक के परिजनों ने बताया कि उसे मिर्गी की बीमारी था और उसे शराब की भी लत थी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढे़ं:- 12 दिन से लापता बच्ची का मिला शव, गटर में पड़ी थी बॉडी
जानकारी के अनुसार रंजीत रविवार की शाम घर से निकला था, जिसके बाद वो वापस नही लौटा. परिजनों के खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला, उसके बाद परिजनों ने बलीडीह पुलिस को मामले की सूचना दी थी. रंजीत के भाई ने बताया कि उसे मिर्गी की बीमारी थी और शराब का भी सेवन करता था, परिवार उसकी खोजबीन कर रहे थे, सुबह किसी ने जानकारी दी की खेत में एक शव पड़ा है, शव एक पानी से भरे गड्ढ़े में मिला, जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया.